भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 5 विकेट से पहले मुकाबले को जीत श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा.
पहले मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपनी प्लेइंग इलेवन में भारत के ही खिलाड़ी को शामिल करने की योजना बना सकते हैं. ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे मैच में आग उगल सकता है.
IND vs AUS: शामिल हो सकता है ये घातक गेंदबाज़
दरअसल हम बात कर रहे है भारतीय मूल के खिलाड़ी तनवीर संघा की, जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के स्कावाड का हिस्सा हैं. उन्हें भी भारत के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्य दल में शामिल किया है. हालांकि पहले मैच में तनवीर संघा को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन दूसरे मैच में कप्तान पैट कमिंस उन्हें शामिल कर सकते हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था.
IND vs AUS: इस खिलाड़ी का बन सकते हैं रिपलेसमेंट
पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज़ मैथ्यू शॉर्ट को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया गया था. हालांकि उन्होंने कुछ खास प्रभावित नहीं किया. उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च कर कोई भी विकेट हासिल नहीं किया. ऐसे में कप्तान पैट कमिंस दूसरे मैच में शॉर्ट की जगह तनवीर संघा की ओर देख सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना वनडे डेब्यू इस महीने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. अब ऐसा लग रहा है कि वह करियर का दूसरा वनडे मैच भारत के खिलाफ खेल सकते हैं.
अब तक ऐसा रहा है तनवीर संघा का करियर
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में धमाल का प्रदर्शन करने के बाद तनवीर संघा ने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई. उन्होंने 1 वनडे मैच खेलते हुए 1 विकेट हासिल किया था. हालांकि इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए थे उन्होंने अपने 8 ओवर के स्पेल में 64 रन खर्च किए थे. वहीं 2 टी-20 मैच खेलते हुए तनवीर ने 5 विकेट चटकाएं है. उन्होंने पहले ही टी-20 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया था.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा
यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान