"BCCI उन्हें मौका देगी..." 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, कोच ने किया बड़ा खुलासा
Published - 24 May 2025, 11:57 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स भले ही अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। अपने धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को भी काफी प्रभावित किया। वहीं, अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के कोच ने उनकी राष्ट्रीय टीम इंडिया में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है की उन्हें जल्दी ही टीम में जगह मिल जगह मिल सकती है।
Vaibhav Suryavanshi की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

वैभव सूर्यवंशी के कोच अशोक कुमार ने उन्हें लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह जल्द ही वह भारतीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं। उनका मानना है कि राहुल द्रविड और विक्रम राठोर जैसे कोचों की निगराने में उनके खेल में काफी सुधार हुआ है। अशोक कुमार ने कहा कि,
“बचपन से ही टीम को अकेले दम पर जिताने का उनका जज्बा गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर बनाए गए शतक के दौरान भी देखने को मिला। राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ के वहां होने से, उसकी बल्लेबाजी में निखार आया है। जो प्रैक्टिस उसने सफेद गेंद से की, वह तीन महीने में ही अच्छा करने लगा है।”
Vaibhav Suryavanshi के प्रदर्शन में हुआ है सुधार
अशोक कुमार का कहना है कि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ना सीख लिया है, जिससे उसको भविष्य में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया,
"उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ना सीख लिया है। ये सभी चीजें इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती हैं। मेरी भविष्यवाणी है कि अगर वैभव अपनी फिटनेस और फील्डिंग में सुधार करता है, तो अगले 2 वर्षों में वह सीनियर टी 20 भारतीय टीम में होगा।"
BCCI देगा Vaibhav Suryavanshi को टीम इंडिया में मौका
वैभव सूर्यवंशी के कोच ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, "मुझे सच में लगता है की बीसीसीआई उसे मौका देगा, क्योंकि दो चार खिलाड़ी को छोड़कर टी20 टीम में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी 25 या उससे कम उम्र के है।"
गौरतलब यह है कि वैभव सूर्यवंशी का हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम में चयन हुआ है। जून-जुलाई में वह इंग्लैंड के बहु-प्रारूप अंडर-19 दौरे पर खेलते नजर आएंगे। उनके अलावा आईपीएल स्टार आयुष म्हात्रे को भी इस टीम में चुना गया है। वह कप्तान की भूमिका निभाएंगें।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से घर लौटे वैभव सूर्यवंशी का हुआ जोरदार स्वागत, वीडियो वायरल