भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दिग्गजों को पीछे छोड़ अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते संभवतः जनवरी महीने से हार्दिक पंड्या को टी20 की कप्तानी सौंप दी जाएगी। यह सभी निर्णय हाल ही में टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन के मद्देनजर लिए जा रहे हैं।
जिसमें से एक और सबसे बड़ा सवाल हेडकोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर खड़ा हो रहा है। इसी बीच टी20 फॉर्मेट के लिए एक अलग कोच नियुक्त करने पर भी विचार हो सकता है। जिसमें सबसे आगे पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का नाम सबसे आगे हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्यों आशीष खेल के छोटे फॉर्मेट में राहुल से बेहतर कोच साबित हो सकते हैं।
Ashish Nehra का टी20 मुकाबलों का अनुभव राहुल द्रविड़ से ज्यादा
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को राहुल द्रविड़ के मुकाबले ज्यादा टी20 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2017 में खेला था। अपने करियर में उन्होंने इस फॉर्मेट में 27 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 35 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 88 आईपीएल मैचों में शिरकत करते हुए 106 विकेट अपने खाते में जोड़े।
जाहिर तौर पर टी20 फॉर्मेट के खेल में किस प्रकार की गेंदबाजी और रणनीति बनाई जाती है इससे आशीष नेहरा बखूबी वाकिफ है। जो की उन्हें टीम इंडिया को कोच करते हुए काम आ सकता है। अगर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो।
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya कप्तान बनते ही इन 5 खिलाड़ियों को T20 से करेंगे बाहर, टीम इंडिया पर बन चुके हैं बोझ
टीम मैनेजमेंट में सबसे आगे Ashish Nehra
आशीष नेहरा को उनके खेल के अलावा मैदान के बाहर सभी खिलाड़ी और आम तौर पर भी दोस्ताना रवैया के लिए जाना जाता है। सिर्फ उनके साथ खेले हुए खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अपने से बड़े और छोटी उम्र के लोगों के साथ भी वह अच्छी तरह से घुल मिल जाते हैं जो की एक कोच के तौर पर काफी अहम पहलू माना जाता है।
क्योंकि टीम में ही उम्र वर्ग के खिलाड़ियों के साथ व्यवहार को बनाए रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। आशीष जैसी शख्सियत जैसा खिलाड़ी खेमे में होने से कोई युवा खिलाड़ी तनाव और दबाव में नहीं रहता है। जिसको लेकर आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के द्वारा इंटरव्यू में कहा भी गया है।
हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी कर सकती है कमाल
आईपीएल 2022 के ऑक्शन के खत्म होने के बाद किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि गुजरात टाइटंस खिताब अपने नाम कर लेगी। बल्कि इस टीम के सबसे निचले पायदान पर रहने की भविष्यवाणी भी होने लगी थी। लेकिन आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जोड़ी ने मानो असंभव को संभव कर दिखाया है।
उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों को तरजीह ना देते हए युवा खिलाड़ियों में से चैंपियन वाला प्रदर्शन बाहर निकाला। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यश दयाल, साईं किशोर, ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में हार्दिक को टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी जाएगी तो उनके साथ कोच के रूप में आशीष नेहरा की जोड़ी कुछ अद्भुत नतीजे देने का दम जरूर रखती है।
यह भी पढ़ें -जल्द ही किराए के फ्लैट में शिफ्ट होंगे Virat Kohli और Anushka Sharma, एक महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश