IPL 2022: इस फ्रेंचाइजी ने Ashish Nehra को बनाया अपना हेड कोच, गैरी कर्स्टन को भी मिली अहम जिम्मेदारी !

Published - 04 Jan 2022, 08:18 AM

Ashish Nehra

IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को आईपीएल की नयी फ्रेंचाईजी अहमदाबाद (Ahamdabad) ने अपनी टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सूत्र की मानें तो इस पद के लिए नेहरा (Ashish Nehra) का इंटरव्यू हो चुका है. और उन्हें इस सत्र के लिए उनका चयन हो चुका है. नेहरा के अलावा इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) इसके क्रिकेट निदेशक होंगे. विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) इस टीम के मेंटोर होंगे.

आशीष नेहरा बने अहमदाबाद के हेड कोच

Ashish Nehra

आईपीएल की नयी टीम लखनऊ के बाद अब अहमदाबाद (Ahamdabad) ने भी अपने कोचिंग स्टाफ का चयन कर लिया है. टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को उन्होंने अपना हेड कोच बनाय है. वहीं विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) को क्रिकेट निदेशक और टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है. आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,

‘आशीष अहमदाबाद टीम के मुख्य कोच होंगे . सोलंकी क्रिकेट निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे जबकि कर्स्टन इसके मेंटोर होंगे.

जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा

Ashish Nehra

अहमदाबाद फ्रेंचाईजी ने अभी तक अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. इसके बारे में सूत्र ने कहा है, अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर आफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है. अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू कर चुके हैं और इस सत्र के लिए उनका चयन हो चुका है.

गैरी कर्स्टन अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को साल 2011 में वर्ल्ड चैम्पियन बना चुके है. आईपीएल में उनके पास रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के कोचिंग करने का अनुभव है. वहीं आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भी बतौर गेंदबाजी कोच आरसीबी के उस कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

IPL 2022 ashish nehra Vikram Solanki Ahamdabad gary Kirsten