ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ये वही मैदान है, जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच खेला था और बेहतरीन खेल दिखाते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। अब इंग्लिश कप्तान जो रूट ने बयान दिया है कि वह टीम इंडिया के खेल से प्रेरणा लेंगे।
भारत की रणनीति अपनाएगा इंग्लैंड
Team India ने लगातार दो बार 2018-19 और फिर 2020-21 में बैक टू बैक दो बार जीत दर्ज की। वह ऐसा करने वाली एशिया की पहली व एकमात्र टीम बन गई है। भारत ने जिस प्रकार से ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर खेला, वह काबिल-ए-तारीफ रहा। गाबा टेस्ट में तो भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब 8 दिसंबर से शउरु हो रही Ashes Series से पहले जो रूट ने एक कार्यक्रम में कहा,
"भारत जिस तरह से अपने मजबूत पक्षों पर अडिग रहा, इंग्लैंड भी वही रणनीति अपनाएगा। भारत को श्रेय जाता है। उन्होंने पूरी सीरीज में बेजोड़ प्रदर्शन किया था तथा कई तरह से यहां का दौरा करने वाली टीमों के लिए अच्छा उदाहरण पेश किया था।"
भारत ने रोका था ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ
Team India ने 2020-21 वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को अपने अडिक निश्चिय के साथ जीता था। जिस प्रकार सीरीज की शुरुआत हुई थी, उसे देखकर शायद ही किसी ने भारत के जीतने की कल्पना की हो। असल में भारत को पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि पहले टेस्ट में पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी।
लेकिन फिर भारतीय टीम ने वापसी की और मेलबर्न टेस्ट को जीता। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया और सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ गाबा टेस्ट तक पहुंची। जहां, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 35 साल से चले आ रहे विजयरथ को रोका और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के घर में अपने नाम किया।