Ashes: पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, इस वजह से इंग्लैंड 5-0 से हारेगा सीरीज

Published - 21 Dec 2021, 07:26 AM

World Test Championship 2021-23 के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, इस टीम की उम्मीदों को...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) में मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कंगारु टीम ने सोमवार को 273 रनों से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में दूसरी जीत दर्ज की। इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी में वो स्पार्क नहीं दिखा और दूसरी पारी में तो कोई बल्लेबाज 50 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने भविष्यवाणी की है कि मेहमान टीम Ashes Series को 5-0 से हारेगा।

Ashes Series में 5-0 से हारेगा इंग्लैंड

ashes series
ashes series

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सीरीज पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम लय में नजर नहीं आ रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया Ashes Series को 5-0 से जीतेगा। वैसे जिस प्रकार की परिस्थितियां हैं, ये होना कोई बड़ी बात नहीं होगी। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हॉग ने कहा,

''मेरे ख्‍याल से ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 5-0 से जीतेगी, क्‍योंकि इंग्‍लैंड की टीम बिलकुल लय में नजर नहीं आ रही है। जो रूट ने जो कहा है, उससे गेंदबाज जरूर निराश होंगे। इससे थोड़ी अलग स्थिति पैदा हो सकती है। रूट और क्रिस सिल्‍वरवुड को इस टीम को ऊंचा उठाने की जरूरत है। उन्होंने केवल नेगेटिव चीजों को देखा, बजाय इसके कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए क्या करने की जरूरत है।''

अगले मैच में इंग्लैंड को करनी होगी वापसी

Joe Root, Ashes Series

Ashes Series में अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों को मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया है। ऐसे में अब जो रूट की टीम को अब वापसी की दरकार होगी। सीरीज का अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा।

पहले ही मेजबान टीम के पास 2-0 की बढ़त है और अगर वह अगला मैच जीत लेते हैं, तो इंग्लैंड के पास वापसी का कोई मौका नहीं होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि रूट की मेलबर्न में टीम वापसी कर पाती है या मेजबान कंगारु टीम सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Brad hogg australia vs england Ashes 2021-22 England Criceket Team