रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 404 दिनों से कर रहा है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले 1 से 2 सालों में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कर सकते हैं. उनकी कप्तानी में 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला. लेकिन उनके जाने के बाद इन 3 होनहार प्लेयर्स को मौका मिल सकता है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 404 दिनों से कर रहा है

Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 404 दिनों से कर रहा है Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह कई खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. जिनकी वापसी को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को वापसी का चांस नहीं मिल पा रहा है. जिसकी वजह से हिटमैन पर फेवरेटिज्म के गंभीर आरोप लगे. वहीं हम इस लेख में आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें काफी लंबे समय से रोहित की कप्तानी में नजरअंदाज किया गया. जबकि वो खिलाड़ी अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?  

1. ईशान किशन

ईशान किशन
ईशान किशन Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. करीब 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन, ईशान की वापसी नहीं हो सकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में किशन के टीम में शामिल किए जाने के लाले पड़ गए हैं. हालांकि, उनका फॉर्म शानदार है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. ईशान ने विजय हजारे में मणिपुर के खिलाफ 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने रणजी और बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद उनकी वापसी हो सकती है।

2. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी Photograph: (Google Images)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय अपनी वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी की और सबसे कम मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. इसके अवाला उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पुनर्वास के साथ जबरदस्त वापसी की और 11 विकेट लिए. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से BGT में उनकी वापसी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने सवाल का जवाब देने की बजाए गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी.

उनकी वापसी को लेकर स्थिति क्लियर नहीं की. मीडिया रिपोर्ट की माने तो शमी और रोहित के बीच रिश्तों में दरार आ चुकी है. जिसकी वजह से वह उन्हें टीम में शामिल करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. हालांकि सच क्या है इसकी पुष्टि हम नहीं करते लेकिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि कप्तान के संन्यास के बाद उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है.

3. कुलदीप यादव  

कुलदीप यादव  
कुलदीप यादव   Photograph: (Google Images)

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम चाइनामैन के नाम से मशहूर स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम है. कुलदीप विकेट टेकिंग गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर भारत को कई अहम मौके पर जीत दिलाई है. लेकिन, पिछले कुछ दौरे पर उनके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंसाफ नहीं कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 टेस्ट के बाद ही बाहर कर दिया गया. वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही BGT ट्रॉफी में भी उनका नाम भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए सामने आ गए 15 भारतीय खिलाड़ी के नाम!, 6 ऑलराउंडर तो 4 विकेटकीपर्स शामिल

team india kuldeep yadav ISHAN KISHAN Rohit Sharma