एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 के शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरफ फ्लॉप होने के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने धमाकेदार वापसी की। 4 दिसंबर को शारजाह में खेले गए 12वें मुकाबले में उनके बल्ले ने बवाल काट दिया। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और छक्कों की झड़ी लगा दी। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की इस धुआंधार पारी के बूते भारतीय टीम ने अहम जीत हासिल की।
वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग
दुबई में खेले जा रहे एसीसी एशिया कप 2024 में भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। भारत के शुरुआती दो मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके चलते उन्हें (Vaibhav Suryavanshi) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अब यूएई के साथ खेले गए मैच में तूफ़ानी अर्धशतक जड़ उन्होंने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। उनकी इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, इस दौरान उन्हें साथी खिलाड़ी आयुष म्हात्रे का भी योगदान मिला।
इतनी गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने यूएई के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए 165.21 के स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने महज 33 गेंदों पर ही पचास रन का आंकड़ा पार कर दिया। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए। वहीं, दूसरे युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 51 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143* रन की साझेदारी हुई। इसी के साथ भारत ने 10 विकेट से मैच पर कब्जा किया और एशिया कप 2024 की दूसरी जीत हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स के लिए है अच्छी खबर
बैक टू बैक दो फ्लॉप पारियों के बाद वैभव सूर्यवंशी की यह फ़ॉर्म राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल, इससे पहले पाकिस्तान और जापान के साथ खेले गए मैच में वह क्रमशः 0 और 23 रन ही बना पाए थे। इसके बाद राजस्थान द्वारा उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदने के फैसले को गलत बताया जा रहा था। लेकिन अब वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार पारी खेल ट्रोलर्स को करार जवाब दिया। बता दें कि आरआर ने नीलामी में उन्हें (Vaibhav Suryavanshi) 1.10 करोड़ रुपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था।