Babar Azam के कप्तानी से इस्तीफा देते ही बगावत पर उतरे गैरी कर्स्टन, रातों-रात इस वजह से छोड़ा पाकिस्तान
Published - 06 Oct 2024, 07:26 AM

Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है. टीम को एक बाद एक बड़े टूर्नामेंट में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से टीम का माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है. खिलाड़ी हार के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं अब इस कहानी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नया मोड़ ले लिया.
दोबारा कप्तान बनाए गए बाबर आजम (Babar Azam) ने सीमित ऑवर की कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नए कप्तान की तलाश में जुट गई है. लेकिन उससे पहले हेड कोच गैरी कर्स्टन ने रातों-रात पाकिस्तान छोड़ दिया है. जबकि कुछ दिन पहले तक वो पाकिस्तान में टीम के साथ जुड़े हुए थे.
Babar Azam ने छोड़ी कप्तानी तो गैरी कर्स्टन पाकिस्तान से हुए OUT
बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट चयन सीमित नए कप्तान की खोज में जुट गई है. नए कप्तान की रेस में कई खिलाड़ियों के नाम रेस में आगे चल रहे हैं. लेकिन, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि सफेद बॉल फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान से निकल गए हैं. खबर है कि स्वदेश लौट गए हैं. पाक मीडिया की माने तो जब बोर्ड को उनकी सलाह की जरूरत होगी तो गैरी कर्स्टन टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
अगले महीने टीम के साथ आ सकते हैं नजर
पाकिस्तान के आगामी 3 विदेशी दूर है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट खेलना है. बता दें कि पाकिस्तान को नवंबर-दिसंबर में इन तीन देशों में कुल 18 मैच खेलने हैं. उससे पहले टीम में हेड कोच गैरी कर्स्टन की एंट्री हो सकती है. वो इन टूर को ध्यान में रखते टीम से साथ जुड़ जाएंगे.
जल्द हो सकता है नए कप्तान के नाम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट फिलहाल अपने मुल्क में इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसका नेतृत्व शान मसूद के हाथों में हैं. उस दौरे के बाद अगले महीने पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरना है. जहां 3 वनडे 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले PCB को सीमित ओवर का नए कप्तान के नाम ऐलान करना है. सूत्रोंकी माने तो मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी नए कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं, फिलहाल, बोर्ड को इन नाम फाइनल ऐलान नहीं किया है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर