इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में अर्जन नागवासवाला को मिली जगह, 43 साल बाद हुआ ऐसा

author-image
Sonam Gupta
New Update
पारसी समुदाय के अर्जन नागवासवाला ने बताया अपनी सफलता का राज, मौका मिलने पर जताई ख़ुशी

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टीम में 20 सदस्यीय स्क्वाड व 4 स्टैंडबाई खिलाड़ियों को चुना गया। स्टैंडबाई खिलाड़ियों में Arzan Nagwaswalla का नाम भी शामिल है। हो सकता है कि आपमें से कई लोगों ने ये नाम पहले ना सुना हो, लेकिन क्या आप जानते हैं 23 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।

टीम इंडिया का ऐलान

arzan nagwaswalla

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। इस स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव व भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। वहीं केएल राहुल व रिद्धिमान साहा को फिटनेस टेस्ट क्लीयर करने के बाद ही उड़ान भरने का मौका मिलेगा। ये स्क्वाड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौटेगी।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद)।

पारसी समुदाय से हैं Arzan Nagwaswalla

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में 20 सदस्यीय टीम के अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई प्लेयर्स के रूप में चुना गया है। जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) का नाम शामिल है। मगर इस वक्त अर्जन के नाम पर काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि 46 साल बाद किसी पारसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली है।

इससे पहले फारुख इंजीनियर भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1975 में खेला था। वहीं डायना एडुल्जी आखिरी पारसी महिला क्रिकेट थी जो भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 1993 में खेला था।

Arzan ने घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

arzan nagwaswalla

तेज गेंदबाज Arzan Nagwaswalla गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2018-19 में गुजरात के लिए अपना रणजी करियर का आगाज किया था। 2019-20 के रणजी सीजन में उन्होंने 41 विकेट लिए जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट शामिल थे।

बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वहीं 20 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 39 विकेट हैं। 15 टी20 मैचों में अरजान के नाम 21 विकेट हैं।

टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड