पारसी समुदाय के अर्जन नागवासवाला ने बताया अपनी सफलता का राज, मौका मिलने पर जताई ख़ुशी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Arzan Nagwaswalla

इंग्लैंड दौरे पर चुनी गई टीम इंडिया में स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को चुना गया है। 46 साल बाद भारतीय टीम में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अब युवा पेसर ने इस मुकाम तक पहुंचने के सफर व पारसी समुदाय के लिए कुछ करने को लेकर खुशी जताई है।

किसी और से तुलना करने का कोई मतलब नहीं

arzan nagwaswalla

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम में बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी चुने जाने वाले गुजरात के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला का कहना है कि किसी दूसरे से तुलना करने का कोई मतलब नहीं होता। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का राज भी बताया। नागवासवाला ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा,

‘‘घरेलू क्रिकेट की कड़ी जरूरतों ने मुझे नियमित अभ्यास की अहमियत समझाई। कैसे अभ्यास करना है, अभ्यास के दौरान कैसे गेंदबाजी करनी है और प्रक्रिया पर ध्यान कैसे देना है और इसका पालन कैसे करना है, नतीजे के बारे में अधिक सोचे बिना। किसी और से अपनी तुलना करने और यह सोचने का कोई मतलब नहीं है कि किसी और को टीम में जगह क्यों मिली और मुझे क्यों नहीं मिली।’’

पारसी समुदाय को लेकर कही दिल छूने वाली बात

पारसी समुदाय से भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी फारुख इंजीनियर व महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी रहे। एडुल्जी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 1993 में खेला था। इसके बाद से भारतीय टीम में पारसी समुदाय का खिलाड़ी नहीं रहा। मगर अब Arzan Nagwaswalla को जो मौका मिला है, उसे लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। पारसी क्रिकेटर के संदर्भ में उन्होंने कहा,

‘‘अगर आप प्रक्रिया का सही तरह से पालन करते हैं तो जो निश्चित तौर पर आपको वांछित नतीजे मिलते हैं। धैर्य बरकरार रखना भी अहम है। मुझे इसकी जानकारी है। जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था तो लोग मुझे कहते थे कि बहुत सालों से कोई पारसी क्रिकेट भारत के लिए खेला नहीं। यह समुदाय को कुछ वापस देने की तरह है। मैं बेहद खुश हूं।’’

Arzan Nagwaswalla ने घरेलू स्तर पर किया शानदार प्रदर्शन

arzan nagwaswalla

तेज गेंदबाज Arzan Nagwaswalla गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2018-19 में गुजरात के लिए अपना रणजी करियर का आगाज किया था। 2019-20 के रणजी सीजन में उन्होंने 41 विकेट लिए जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट शामिल थे।

बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वहीं 20 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 39 विकेट हैं। 15 टी20 मैचों में अरजान के नाम 21 विकेट हैं।

टीम इंडिया कोरोना वायरस