रणजी ट्रॉफी 2024 में हुआ गजब का कारनामा, 1 ही दिन में 2-2 बल्लेबाजों ने ठोका दोहरा शतक, सदमे में विरोधी खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Aryan Juyal and Karan Sharma scored double centuries in the same innings for UP in Ranji 2023-24

रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji 2023-24)का आगाज़ 5 जनवरी से हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एलिट और प्लेट ग्रुप में 38 टीमों का बटवारा किया गया है. टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों का भी दबदबा देखनो को मिल रहा है. टूर्नामेंट के राउंड 5 में उत्तर प्रदेश बनाम असम के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में गज़ब का कारनामा देखने को मिला, जब एक ही टीम के दो बल्लेबाज़ों ने दोहरा शतक जमाया. ये मैच काफी मज़ेदार अंदाज़ में खेला जा रहा है. ऐसे में आईए डालते हैं मैच की सुर्खियों पर एक नज़र...

Ranji 2023-24 में हुआ बड़ा कारनामा

publive-image

दरअसल उत्तर प्रदेश और असम के बीच राउंड 5 में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. यूपी के दो बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोहरा शतक जमा दिया. यूपी के सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 208 गेंद की मदद से 201 रन बनाए, जिसमें 21 चौका और 1 छक्का शामिल है. वहीं नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए करण शर्मा ने 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौका 3 छक्का शामिल है. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में दोहरा शतक जमा कर इतिहास रच दिया है.

असम की शानदार बल्लेबाज़ी

publive-image

आर्यन जुयाल और करण शर्मा के दोहरे शतक ने यूपी को मज़बूत स्थिति में कर दिया है. दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा आकाशदीप नाथ ने भी 53 रनों का योगदान दिया. यूपी ने इस मैच में 8 विकेट खोकर 548 रन बनाया और पारी को घोषित कर दिया. वहीं अपनी पहली पारी में भी असम शानदार बल्लेबाज़ी कर रही है. खबर लिखे जाने तक असम 65.3 ओवर में 196 रन बना चुकी है. प्रवेज़ मुशर्फ 91 रनों पर नाबाद हैं, जबकि राहुल हाज़ारिका 94 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

यूपी की टीम का लगातार अच्छा प्रदर्शन

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji 2023-24)में उत्तर प्रदेश की ओर से नीतीश राणा कप्तानी संभाल रहे हैं, जो साल 2023 में दिल्ली और जिला किकेट संगठन से एनओसी लेकर यूपी क्रिकेट टीम में शामिल हुए थे. उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम ने अपने पिछले ही मैच में मुंबई को 16 साल बाद हराया था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: विशाखापत्तनम टेस्ट सीरीज के बीच आया खौफनाक वीडियो, स्टेडियम में घुसा जानलेवा जानवर

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Karan Sharma Ranji trophy 2024