Karthik: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मेगा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ विश्व कप 2023 में अब तक भारतीय टीम का बोलबाला रहा है, वहीं दूसरी ओर घरेलू टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। दरअसल, भारत में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) खेली जा रही है, जिसमें अरुण कार्तिक (Arun Karthik) के बल्ले ने जमकर आग उगली।
Karthik ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम
भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) खेली जा रही है। इस टी20 टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच अरुण कार्तिक (Arun Karthik) ने भी अपनी बल्ले से तबाही मचा दी। 18 अक्टूबर को ग्रुप डी मुकाबला खेला गया, जिसमें पुडुचेरी और झारखंड का आमना-सामना हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुडुचेरी ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान टीम के लिए आकाश करगवे और अरुण कार्तिक ने धुआंधार पारी खेली। अरुण कार्तिक ने झारखंड के गेंदबाजों की धुनाई कर 44 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 गेंद पर 66 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Karthik का अर्धशतक भी नहीं दिला सका पुडुचेरी को जीत
गौरतलब है कि अरुण कार्तिक (Arun Karthik) की तूफ़ानी पारी भी पुडुचेरी को जीत नहीं दिला सकी। मैच की बात करें तो पुडुचेरी के लिए अरुण कार्तिक और आकाश करगवे के अलावा कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका। आकाश करगवे ने 61 रन का योगदान दिया। झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने तीन और विकास सिंह ने एक विकेट ली।
जवाबी पारी में झारखंड ने 19.3 ओवर में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया। हालांकि, झारखंड के लिए सर्वोच्च स्कोर 43 रन रहा। पुडुचेरी के लिए फबिद अहमद ने दो विकेट निकाली। गौरव यादव, अरविंददराज और सागर उदेशी के हाथ एक-एक सफलता लगी।