BCCI में प्रमुख पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार यानि11 अक्तूबर से शुरू हो गई है. इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे. 11 और 12 अक्तूबर को इन पदों के लिए नामांकन होगा. जिसके बाद 18 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत तय होगी. हालांकि फैंस भी इन चुनावों में गहरी रूचि ले रहे हैं.
फैंस यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि सौरव गांगुली के बाद BCCI का नया अध्यक्ष कौन होगा? वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल (Arun Dhumal) को आईपीएल के आगामी सीजन में एक बड़ी और जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है?
Arun Dhumal को आईपीएल 2023 में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएल का अगला सीजन 2023 में खेला जाना है. हालांकि इससे पहले आईपीएल के कई पदों पर चुनाव होते हुए देखा जा सकता है. जिसमें कई बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. पिछले गुरुवार को भी बोर्ड के कई दिग्गजों ने अहम बैठक की. जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal), आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल जैसे दिग्गजों ने आत्ममंथन किया.
इस बीच में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल (Arun Dhumal) को आईपीएल के आगामी सीजन में के लिए चेयरमैन बनाया जा सकता है. हालांकि ANI न्यूज एंजेसी के मुताबिक इस पद के लिए महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक आशिश शेलर भी नामंकन कर सकते हैं.
Former India cricketer Roger Binny (pic 1) is likely to become BCCI president replacing Sourav Ganguly. Jay Shah (pic 2) to continue as the Secretary while Maharashtra BJP MLA Ashish Shelar (pic 3) likely to be the Treasurer replacing Arun Dhumal: Sources
— ANI (@ANI) October 11, 2022
(File photos) pic.twitter.com/AKAVjgSczs
गांगुली का इसी महीने खत्म हो रहा BCCI का कार्यकाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के यानी BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार्यकाल इसी महीने खत्म होने जा रहा है. जिसके लिए 18 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहा है. हालांकि गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष के लिए नामंकन कर सकते हैं. जबकि BCCI के अध्यक्ष के लिए पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी का नाम सबसे आगे हैं.
वहीं, वर्तमान सचिव जय शाह इसी पद के लिए फिर से अपना नामांकन कर सकते हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी पर बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया है. इसके मुताबिक, गांगुली और जय शाह दोनों चाहें तो कार्यकाल 2025 तक जारी रख सकते हैं, लेकिन गांगुली ICC के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.