भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को हाल ही में धोषित की गई टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए बीसीसीआई की ओर से कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अर्शदीप सिंह का नाम उसमें शामिल नहीं है। ऐसे में बाएं हाथ के गेंदबाज ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका हाथ से जाने से नहीं दिया, डेब्यू पर अर्शदीप ने विकेट भी चटकाया, लेकिन इसके बाद उनकी इंग्लिश सरजमीं पर जमकर कुटाई भी हो रही है।
इस फॉर्मेट में Arshdeep Singh की वापसी नामुमकिन
हेडकोच राहुल द्रविड़ का कहना मानकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। केंट की ओर से पदार्पण करते हुए उन्होंने पहले ही दिन विकेट भी चटका दिया था। जिसमें बल्लेबाज को उनकी गेंद समझ नहीं आई, और टप्पा पड़ते ही विकेट हवा में उड़ गए। लेकिन अब दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह की जमकर कुटाई की जा रही है।
नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 15 ओवर के भीतर ही 56 रन खर्च कर डाले। इतनी कुटाई के बावजूद उनके खाते में सिर्फ 1 ही विकेट आए। वहीं दूसरी पारी में भी अर्शदीप सिंह ने 18 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 64 रन दिए और मात्र 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद साफ हो जाता है कि आखिर क्यों उन्हें वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं दी गई और आगे भी उन्हें इन दोनों फॉर्मेट से हाथ धोना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें - भारत के लिए हीरो बनना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, BCCI ने किया सौतेला व्यवहार, तो अचानक छोड़ दिया टीम का साथ
BCCI ने साफ किया अपना रुख
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मुकेश कुमार को चुना है, जबकि नवदीप सैनी को 2 साल बाद वापसी करवानी पदों है। हालांकि इस बीच सभी ने कयास लगाए थे कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नंबर टेस्ट फॉर्मेट में भी आने वाला है। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
तेज गेंदबाज के फर्स्ट क्लास के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 9 मैचों में 32 विकेट हासिल किए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 20 मैचों में 21 विकेट है। इन आंकड़ों से जाहिर हो जाता है कि अर्शदीप सिंह को खेल के बड़े फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने के लिए अभी और संघर्ष की दरकार है।
T20 में हो सकती है वापसी
टेस्ट और वनडे से भले ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का पत्ता कट गया हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वे जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के सबसे असरदार गेंदबाजों में से एक है। अपने टी20 डेब्यू पर उन्होंने जेसन रॉय और जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों को खिलौना बना दिया था। जिसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप में भी वे भारत के मुख्य गेंदबाज रहे। वनडे और टेस्ट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलनी है। जिसमें अर्शदीप सिंह को मौका मिलना पक्का है। अबतक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 41 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें - शेन वॉटसन बनने जा रहे टीम इंडिया के नए हेड कोच, अचानक अपने इस फैसले से मचा दी सनसनी