"अगर दम है तो सामने आओ", अर्शदीप के ट्रोलर्स को मोहम्मद शमी ने लिया आड़े हाथ, खुलेआम दी यूजर्स को चेतावनी
Published - 06 Sep 2022, 07:37 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:22 AM

Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 में रविवार 4 सितंबर को भारत पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का एक रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में भारत को 5 विकेट से मात दी. पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छूट गया था.
जोकि भारत की हार का बड़ा कारण बना. वहीं मैच के बाद अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया गया. ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इस युवा खिलाड़ी का बचाव भी किया है.
मोहम्मद शमी ने किया Arshdeep Singh का बचाव
आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के महामुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को सोशल मीडिया पर कैच ड्रॉप करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. जिसके बाद मोहम्मद शमी समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने अर्शदीप का बचाव किया. यहां तक कि पूर्व पाकिस्तानी भी खिलाड़ी के सपोर्ट में आए. ऐसे में शमी ने युवा अर्शदीप का बचाव करते हुए टाइम्स नाउ से कहा,
"वे सिर्फ हमें ट्रोल करने के लिए जीते हैं, उनके पास और कोई काम नहीं है। जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे यह नहीं कहते कि आपने अच्छा कैच लिया, लेकिन क्या हमें ट्रोल करेंगे?"
"अगर दम है तो रीयल अकाउंट्स से आए ना"
32 वर्षीय मोहम्मद शमी ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ट्रोल करने वाले यूजर्स में दम है तो वह रियल अकाउंट्स से सामने आए ना. शमी ने कहा,
"अगर दम है तो रीयल अकाउंट्स से आए ना, फेक अकाउंट से तो कोई भी मैसेज कर सकता है."
बता दें कि 2021 के यूएई T20 वर्ल्डकप में भारत पाकिस्तान के मुकाबले में, पाकिस्तान ने पहली बार विश्वकप के इतिहास में भारत को हराया था. टीम इंडिया को उस मैच में पूरी 10 विकेट से पाकिस्तान ने मात दी थी. वहीं शमी का प्रदर्शन पाक के खिलाफ पिछले वर्ष विश्वकप में काफी निराशाजनक रहा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भी काफी ज़्यादा ट्रोल किया गया था. यहां तक कितने यूज़र्स ने उनके खिलाफ अब्शब्द का भी इस्तेमाल किया था.