BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर टीम सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में कई युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिला है जिसके लिए बीसीसीआई की प्रशंसा हो रही है वहीं टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने और सरफराज खान को टीम में नहीं लिए जाने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) आलोचना का भी शिकार है. फिलहाल हम एक गेंदबाज की बात करेंगे जिसका चयन वनडे और टेस्ट किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं हुआ है.
इस प्रतिभावान गेंदबाज को भूली BCCI
बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की तो 2 साल बाद नवदीप सैनी की टीम में वापसी कराई. मुकेश कुमार को पहली बार टीम में शामिल किया तो लंबे समय से टीम के साथ सिर्फ ट्रैवल कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में बरकरार रखा लेकिन इंटरनेशनल लेवल, घरेलू क्रिकेट और IPL में धूम मचाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को वनडे और टेस्ट टीम से बाहर रखा. सवाल ये है कि अगर मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है तो फिर अर्शदीप को क्यों नहीं?
क्या इंग्लैंड जाने की मिली सजा?
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के पीछे सोशल मीडिया पर अलग ही तर्क दिया जा रहा है. सोशल साइट्स पर चल रही खबरों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने अर्शदीप सिंह के इंग्लैंड में काउंटी खेलने की निर्णय की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे या टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है.
हालांकि हम इस खबर में किसी भी तरह की सच्चाई का दावा नहीं करते हैं क्योंकि किस खिलाड़ी का चयन करना है या किस फॉर्मेट के लिए करना है, नहीं करना है ये बीसीसीआई का विशेषाधिकार है. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने हाल ही में इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए केंट टीम के साथ करार किया है.
अर्शदीप सिंह का अंतराष्ट्रीय करियर
IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. 24 साल के अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अबतक 3 वनडे और 26 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में वे विकेट नहीं ले सके हैं लेकिन टी 20 में उन्होंने अबतक 41 विकेट झटके हैं.