अर्शदीप सिंह की जगह खाने आ रहा है उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Baltej Singh

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के क्वार्टर फाइनल में आज यानी 31 जनवरी को सौराष्ट्र बनाम पंजाब के बीच कांटे की जंग जारी है। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी उसका सेमीफाइनल खेलना तय है। फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला दोनो टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है।

इसी कड़ी में पंजाब टीम के तेज गेंदबाज बल्तेज सिंह (Baltej Singh) ने घरेलू लीग में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा कर रखा हुआ। इस गेंदबाज ने अपने धमाकेदार परफॉमेंस से टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप की टेंशन बढ़ा दी है। यह खिलाड़ी टीम इंडिया में उनकी जगह के लिए खतरा बनता जा रहा है।

अर्शदीप सिंह की जगह लेगा उनका दोस्त

IPL 2023 में Baltej Singh बढ़ा सकते हैं Arshdeep singh की टेंशन

रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने अंतिम चरम पर है। अब केवल आठ टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान पर एक-दूसरे से भिंड रही है। जो भी 4 टीमें इन मुकाबलो को जीतेगी। वह सीधे सेमीफाइल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में सौराष्ट्र और पंजाब के बीच सौरष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कांटे की जंग जारी है। इस मैच में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज बल्तेज सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से तबाही मचा कर रखी हुई है।

उन्होंनें मैचे की शुरूआत से ही विपक्षी बल्लेबाजो पर दबदवा बना कर रखा हुआ है। इसका खामियाजा सौराष्ट्र को भुगतना पड़ा। मुकाबले में बल्तेज सिंह (Baltej Singh) ने लंच तक 15 ओवर गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 5 ओवर मेंडन फेंक कर 2 विकेट झटके है। उनकी असाधारण गेंदबाजी को देखकर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया में वह जल्द ही अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकते है।

Baltej Singh ने रणजी के सीजन में झटके 40 विकेट

Baltej Singh Profile - Cricket Player India | Stats, Records, Video

पंजाब क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले 32 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज बल्तेज सिंह (Baltej Singh) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा कर रखे हुए है। उनकी जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ही पंजाब की टीम आज यानी 31 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रही है।

इस गेंदबाज ने रणजी में कमाल की गेंदबाजी की है। उनकी गेंदबाजी का हर कोई फैन हो गया है। इसी बीच अगले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेली जानी है जिसके लिए वह अपनी दावेदारी ठोक चुके है। उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 40 विकेट चटके है।

ऐसा रहा मैच का हाल

सौराष्ट के कप्तान अर्पित वसावडे ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आया। सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद विश्वराज जड़ेजा 28, शेल्डन जैक्सन 18 और कप्तान अर्पित शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज स्नेल पटेल अकेले दम पर टीम के स्कोर को संभाले हुए है। लेकिन, उनका साथ कोई भी खिलाड़ी नहीं दे रहा है। लंच तक सौराष्ट्र का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन है। स्नेल पटेल 66 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है। वहीं उनका साथ फिलहाल चिराग जानी दे रहे है। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट बल्तेज सिंह (Baltej Singh) और मयंक मार्कंडे ने लिए।

Arshdeep Singh Ranji Trophy 2022-23 Iindian cricket team Baltej Singh