Arjun Tendulkar Scored 223 runs in Ranji trophy 2022-23

भारत के महान बल्लेबाजों में अव्वल नंबर पर काबिज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर सभी की पैनी नजरें बनी रहती है। उनके चाहने वालों से लेकर आलोचकों तक, हर कोई अर्जुन के खेल को बारीकी से देखता है। मुंबई में जन्में अर्जुन को दिग्गजों की टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने गोवा का रुख कर लिया।

जहां उन्होंने अपने कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है, मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सत्र जारी है। जिसमें सचिन के लाल ने गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी से भी कोहराम मचाया हुआ है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि अर्जुन जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के रास्ते बना सकते हैं।

Arjun Tendulkar ने रणजी में जड़ डाले 223 रन

Coach Rajesh Sanil had predicted batting high for ton-up Arjun Tendulkar

कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ठीक ऐसा ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ भी देखने को मिल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में इस युवा खिलाड़ी हरफनमौला खिलाड़ी ने बल्ले के साथ गेंदबाजी से भी कोहराम मचाया हुआ है। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्जुन ने विरासत को बखूबी संभालते हुए बेहतरीन खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 1 शतक के बूते कुल 223 रन बनाए हैं।

वहीं सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि अर्जुन गेंदबाजी से भी गोवा का मुख्य हथियार बनते जा रहे हैं। अबतक खेले गए मुकाबलों में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के चलते वह टीम में एक एक्स फैक्टर की भूमिका निभाते हैं जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि भारत की नैशनल टीम को भी ठीक ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है, लिहाजा अर्जुन को जल्द ही देश के लिए खेलने का मौका भी मिल सकता है।

अपने पिता की तरह डेब्यू में ही जमाया था शतक

Arjun Tendulkar Century: Jr Tendulkar MATCHES father Sachin Tendulkar for BIG record, scores CENTURY on Ranji DEBUT, Check OUT

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)  की तुलना की ही जाती है तो आपको एक दिलचस्प आंकड़ा बताते चले, वैसे तो अर्जुन अपने पिता की बराबरी भविष्य में कर पाएंगे या नहीं इसका जवाब तो भविष्य के गर्भ में छुपा हुआ है। लेकिन अपने रणजी पदार्पण में जूनियर तेंदुलकर ने सचिन की बराबरी कर ली थी।

उन्होंने अपने पिता की तर्ज पर ही रणजी डेब्यू में शतक जड़ा था। राजस्थान बनाम गोवा मुकाबले में अर्जुन ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की पारी खेली। अर्जुन की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अर्जुन ने इस मुकाबले में 57.97 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें – VIDEO: नो-बॉल के चक्कर में हारिस रउफ भूल गए सारी शर्म, LIVE मैच में अंपायर के साथ करने लगे धक्का-मुक्की, वायरल हुआ VIDEO