अर्शदीप सिंह ने मिनटभर में BCCI को लगाया भारी-भरकम चूना, 60 सेकेंड में कराया लाखों का नुकसान

author-image
Nishant Kumar
New Update
अर्शदीप सिंह ने मिनटभर में BCCI को लगाया भारी-भरकम चूना, 60 सेकेंड में कराया लाखों का नुकसान

अर्शदीप सिंह: आईपीएल 2023 में हार के साथ शुरुआत करने के बाद मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की। जीत की हैट्रिक लगाने के बाद पंजाब के खिलाफ वानखेड़े में उतरे रोहित शर्मा एंड कंपनी। घरेलू मैदान पर मुंबई भले ही छाई रही, लेकिन गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, पंजाब का जलवा बरकरार रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब के युवा कप्तान सैम कुर्रन ने मुंबई के छक्के छुड़ा दिए। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने चैंपियंस के मुंह से जीत छीन ली। लेकिन इस दौरान अर्शदीप सिंह ने बीसीसीआई को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। अब आप पूछेंगे कैसे तो चलिए हम आपको बताते हैं...

जानिए कैसे अर्शदीप सिंह ने BCCI को किया लाखों का नुकसान

publive-image

दरअसल मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। फिर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुर्रन ने गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई। उन्होंने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। टिम डेविड ने अपनी पहली गेंद पर एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड किया और मिडिल स्टंप को तोड़ दिया।
फिर चौथी गेंद पर भी उन्होंने स्टंप तोड़कर नेहाल वडेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

इस बार स्टंप टूट कर दूर जा गिरा। अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 16 रन बचाकर पंजाब की टीम को बचाया। लेकिन, इससे बीसीसीआई (BCCI)को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्श ने दो बार स्टंप तोड़े बोर्ड के लाखों रूपए का नुकसान कर दिया हैं।

लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर अर्शदीप सिंह प्रबल दावेदार

Arshdeep Singh

गौरतलब है कि अर्शदीप ने पंजाब के लिए मैच जीता था। इसके साथ ही उन्होंने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी ठोंक दी। वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ही भारत में खेला जाना है। उस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए, भारत निश्चित रूप से अपनी टीम में एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज चाहेगा। और जिस तरह अर्शदीप ने रोहित शर्मा की आईपीएल टीम के खिलाफ अपना जलवा दिखाया है उससे साफ है कि अर्शदीप सिंह अब उस पद के प्रबल दावेदार होंगे।

bcci अर्शदीप सिंह Arshdeep Singh MI vs PBKS IPL 2023