Arshdeep Singh: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 33 रनों से अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और आयरलैंड के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. मैच खत्म होने के बाद तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. अब वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उनके नाम खास उपलब्धि दर्ज हुई है.
ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने Arshdeep Singh
दरअसल इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया था. इस विकेट के साथ वह टी-20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले दूसरे तेज़ गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने अपने 33वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. आर्शदीप सिंह लगातार अपनी तकनीक में इज़ाफा कर रहे हैं और पिछले कुछ सालों में वह एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में उभर कर सामने आए हैं.
पहले नंबर पर कुलदीप यादव का नाम
वहीं भारत की ओर से टी-20 फॉर्मेट में सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने का कृतिमान लेग स्पिनर कुलदीप यादव के नाम हैं. उन्होंने 30 टी-20 मैच में 50 विकेट पूरे किए थे. वहीं दूसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)का नाम दर्ज हुआ. इसके अलावा तीसरे नंबर युजवेंद्र चहल का नाम आता है. उन्होंने 34 टी-20 मैच में 50 विकेट हासिल किए थे. वहीं चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 41 टी-20 मैच में 50 विकेट लेने का कृतिमान रचा था.
मैच का ऐसा रहा है हाल
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच की बात करें तो, भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. उन्होंने 43 गेंद में 58 रनों की पारी खेली, जबकि आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाए. उन्होंने 72 रनों का योगदान दिया. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने मे विफल रहे.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा