VIDEO: "अंकल जी हमें खाना चाहिए", वेस्टइंडीज में खाने-पीने को तरसे अर्शदीप सिंह, रोड़ पर चीख-चीख कर लगाई गुहार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: "अंकल जी हमें खाना चाहिए", वेस्टइंडीज में खाने-पीने को तरसे Arshdeep Singh, रोड़ पर चीख-चीख कर लगाई गुहार

Arshdeep Singh:भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के आगे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर ऑफ द फील्ड खूब मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और रवि विश्नोई आपस में मस्ती कर रहे हैं.

Arshdeep Singh ने की मस्ती

Arshdeep Singh

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से लाइव कर रहे थे. इस दौरान अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)और रवि विश्नोई एक कार में आपस में मस्ती कर रहे है. अर्शदीप सिंह इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “मेरा भाई भुखे है. हमें खाना चाहिए. अंकल जी हमे खाना चाहिए, हमें खाना दो ना” अर्शदीप सिंह के शरारत भरे अंदाज़ को काफी पसंद किया जा रहा है.

 फैंस पसंद कर रहे हैं वीडियो

Arshdeep Singh

बहरहाल इस वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस अर्शदिप सिंह और रवि विश्नोई के मस्ती भरे अंदाज़ को काफी पसंद कर रहे हैं. लाइव चैट के दौरान कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. फैंस वीडियो पर अपना रिएक्शन जमकर साझा कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पहले मैच में नहीं किया खास प्रदर्शन

Arshdeep Singh

टीम इंडिया को पहले मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 4 रन से मुकाबले में पीछे रह गई. वहीं अर्शदीप सिंह की बात करें तो वे कुछ खासा कमाल नहीं कर सके.  उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 7.80 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ravi bishnoi Arshdeep Singh WI vs IND