अर्जुन तेंदुलकर की अचानक चमकी किस्मत, BCCI ने दिया टीम इंडिया में खेलने का मौका, जल्द डेब्यू करेगा सचिन तेंदुलकर का लाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arjun Tendulkar की अचानक चमकी किस्मत, BCCI ने दिया टीम इंडिया में खेलने का मौका

आईपीएल 2023 में इस बार कई युवा खिलाडियों ने अपना पर्दापण किया उनमें से एक सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी रहे. जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस साल अपना आईपीएल डेब्यू किया और जमकर सुर्खियां बिखेरी. हालांकि वह अपनी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से केवल 4 मैच ही खेल सके. आईपीएल 2023 में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर के हाथ बड़ी उपल्बधि हाथ लगी है. उन्हें अब बीसीसीआई की ओर से बुलावा आया है.

एनसीए कैंप का बनाया गया हिस्सा

Arjun Tendulkar मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर को बीसीसीआई की ओर से एनसीए (NCA) की ओर से बुलावा आया है. उनका चयन इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर किया गया है. बता दें कि एनसीए की ओर से इस कैंप का आयोजन बैंगलौर में किया जाएगा जिसका सफर 17 अगस्त से शुरु होगा और 5 सितंबर को अपने अंजाम पर पहुंचेगा. इस बात की जानकारी गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक हैंडल से साझा की है.

अर्जुन तेंदुलकर के अलावा ये खिलाड़ी भी होगा शामिल

Arjun Tendulkar गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल ही गोवा की ओर से अपना घरेलू में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. बहरहाल गोवा की ओर से खेलते हुए उन्होंने इस साल एक शतक भी जड़ा था. बता दें कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनके दो उभरते हुए खिलाड़ी मोहित रेडकर और अर्जुन तेंदुलकर को पुरुषों की ऑल इंडिया सिलेक्शन कमिटी ने इमर्जिंग खिलाड़ियों के हाई परफॉर्मेंस कैंप में शामिल होने के लिए चुना है.

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है प्रदर्शन

Arjun Tendulkar अर्जुन तेंदुलकर ने इस सीज़न गोवा की ओर से खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी काफी प्रभावित किया है. वे 24.77 की औसत के साथ 233 रन बना चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने इस सीज़न 1 शतक को भी अपने नाम किया था. इसके अलावा लिस्ट A में भी उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में 7 मैच में कुल 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Arjun Tendulkar Indian National Cricket team