Sarah Taylor: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सारा टेलर (Sarah Taylor) का करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए के अहम योगदान निभाया है. बता दें कि सारा टेलर अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकी है. लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ अक्सर सारा टेलर (Sarah Taylor) का नाम जुड़ता रहा है. कई बार तो ऐसी खबरें भी आईं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड के घर नन्हे मेहमान ने एंट्री मारी है. जिसकी खुशी पूरा परिवार मना रहा है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.
Sarah Taylor के घर आया नन्हा मेहमान
दरअसल सारा टेलर की लेस्बियन पार्टनर डियान मेन ने एक बेबी को जन्म दिया है. सारा टेलर ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के अकाउंट के ज़रिए दी है. सारा टेलर ने इस बात की खुशी ज़ाहिर की है और अपने सोशल मीडिया अकांउट पर लिखा.
“इस छोटे से लड़के के साथ कैसा सप्ताह रहा है! दुनिया में आपका स्वागत है लॉरी.” सारा ने आगे डियाना को टैग करते हुए लिखा, “डियाना, तुम दोनों मेरी दुनिया हो. आप पर बहुत गर्व है.”
फैंस दे रहे हैं बधाई
हालांकि सारा टेलर (Sarah Taylor)के घर नन्हा मेहमान आने से उनके फैंस सोशल मीडया पर बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की भी नाम जुटा. उन्होंने भी सारा टेलर को बधाई देते हुए लिखा “बधाई हो मेरी फेवरेट” सारा टेलर ने भी जेमिमा रोड्रिग्स के कमेंट का जवाब दिया. बता दें कि सारा टेलर का नाम भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ भी जुड़ चुका है. सारा टेलर ने एक बार विराट कोहली से शादी करने की इच्छा जताई थी लेकिन विराट कोहली ने उन्हें भाव नहीं दिया था.
शानदार रहा है Sarah Taylor करियर
सारा टेलर (Sarah Taylor) ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2019 में संन्यास ले लिया था. हालांकि साल 2016 में उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ को लेकर ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 में वापसी की और फिर 2 साल बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. सारा टेलर ने 10 टेस्ट मैच 18.75 की औसत के साथ 300 रन बनाए हैं. इसके अलावा 126 वनडे मैच में सारा टेलर (Sarah Taylor)ने 38.26 की औसत के साथ 4056 रन बनाए हैं. इसके अलावा 90 टी-20 मैच में सारा टेलर ने 2177 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा