Arjun Tendulkar: आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का सफर इस सीज़न काफी निराशाजनक रहा है. टीम ने खेले गए 6 मुकाबलों में से किसी एक में भी जीत दर्ज नहीं की है. जिसके चलते मुंबई पॉइंट्स टेबल में सबसे बॉटम पर बनी हुई है. ऐसे में अब एमआई का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 21 अप्रैल को है और टीम उसके लिए जमकर मेहनत कर रही है. इसी के साथ मुंबई इंडियंस के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस रोचक मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
Arjun Tendulkar की यॉर्कर ने जीता सबका दिल
अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर अपनी घातक तेज़ गेंदबाज़ी और अच्छी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अर्जुन चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले प्रेक्टिड सेशन में जमकर पसीना बहा रहे थे. इस दौरान अर्जुन ने इतनी शानदार यॉर्कर डाली की सब हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करने लगे.
दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस के ही एक बल्लेबाज़ को नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे थे. इस दौरान तेंदुलकर ने बल्लेबाज़ को परफेक्ट यॉर्कर डाली जिस पर बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए और क्लीन बोल्ड हो गए. इस पूरी घटना की वीडियो मुंबई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डाली है, जिसके केप्शन में उन्होंने लिखा है,
"अगर आपका नाम अर्जुन है, तो आप अपना निशाना नहीं चूक सकते हैं."
बता दें कि अर्जुन का यह वीडियो दर्शकों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है, इस ऑलराउंडर के वीडियो पर अब 1 मिलियन से ऊपर व्यूज़ आ चुके हैं. चारों ओर सोशल मीडिया पर इनका ही नाम चर्चा में है.
You ain't missing the 🎯 if your name is 𝔸ℝ𝕁𝕌ℕ! 😎#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/P5eTfp47mG
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 20, 2022
इस सीज़न कर सकते हैं आईपीएल डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ और गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक शानदार ऑलराउंडर हैं और आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि एमआई ने अर्जुन को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान 30 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
इससे पहले भी अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि एमआई के इस सीज़न इतने खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम इस सीज़न प्लेइंग 11 में काफी एक्सपेरिमेंट कर सकती है. इस बीच सचिन के बेटे अर्जुन को भी आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.