विजय हजारे में तमिलनाडु के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे Arjun Tendulkar, कंजूसी से रन देकर झटक लिए इतने विकेट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Arjun Tendulkar - VHT vs Tamil Nadu

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार वह विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सभी की नजरों में आए हुए हैं। हाल ही में उन्हें आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस की ओर से रिटेन किया गया है। वहीं इस बीच आज यानि 17 नवंबर को गोवा की ओर खेलते हुए अर्जुन ने तमिलनाडु के खिलाफ घातक गेंदबाजी का मुजायरा किया है। जिसके बाद एक बार फिर उनके आईपीएल डेब्यू को लेकर चर्चा गरम हो चुकी है।

Arjun Tendulkar ने तमिलनाडु के खिलाफ झटके 2 विकेट

विजय हजारे ट्रॉफी में Arjun Tendulkar ने की शानदार गेंदबाजी

विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार भारत के युवा खिलाड़ी कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें से एक नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी है। लंबे समय से आलोचना के बीच रहने वाला यह खिलाड़ी अब अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दे रहा है। गुरुवार को विजय हजारे में ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए अर्जुन ने मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए 2 विकेट झटके। एक ऐसे समय पर जब विपक्षी टीम पूरी तरह से हावी हो थी है।

अपने 10 ओवर के कोटे में अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने सिर्फ 6.10 की औसत से रन दिए। उन्होंने तमिलनाडु के ओपनर साई सुदर्शन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाहरुख़ खान को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि उनका यह प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। दरअसल, तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गोवा सिर्फ 316 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।

यह भी पढ़ें - टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स पर हो सकती है करोड़ो की बारिश, इन 3 टीमों के बीच हो सकती है जंग

Arjun Tendulkar को है आईपीएल डेब्यू का है इंतजार

arjun tendulkar left Mumbai Indians

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल में पिछले दो सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। फैंस लगातार उन्हें आईपीएल में खिलाए जाने की मांग करते हैं। हालांकि वो इन दिनों युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिसका नतीजा उनके खेल में भी नजर आ सकता है।

हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विकेटों का अंबार लगाया था। जिसका सिलसिला अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है।  उसके बावजूद भी उनकी गेंदबाजी में अभी तक कोई ज्यादा सुधार नहीं देखने को मिला है। इस बात का अंदाजा आज के मैच में दिल्ली के खिलाफ की खराब गेंदबाजी से लगाया जा सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो आपीएल में कब अपना पहला मैच खेलते हैं?

यह भी पढ़ें - VIDEO: मैच में उतरने से पहले ही Shreyas Iyer और Sanju Samson ने कीवी टीम को दी चेतावनी, बल्ले से जमकर बरपाया कहर

Arjun Tendulkar Vijay Hazare