मुंबई का साथ छोड़ने वाले अर्जुन तेंदुलकर की राह पर निकले ये 2 और खिलाड़ी, अब इस टीम से किया करार!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मुंबई का साथ छोड़ने वाले अर्जुन तेंदुलकर की राह पर निकले ये 2 और खिलाड़ी, अब इस टीम से किया करार!

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) लंबे वक्त से बड़ी स्टेज पर अपना हुनर दिखाने को बेताब हैं. हालांकि मुबई की टीम अर्जुन को पिछले दो सालों से आईपीएल में नेट बॉलर के रूप में इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में वेटिंग लिस्ट में रहने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा से खेलने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं उनके इस कदम के बाद दो खिलाड़ी और उनकी राह पर चल पड़े हैं. चलिए जानते हैं कौन वो खिलाड़ी जो रणजी में मुंबई नहीं बल्कि इस टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे.

Arjun Tendulkar की राह पर चले ये दो खिलाड़ी

publive-image

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) हाल ही में अपने एक फैसले को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे, क्योंकि अर्जुन तेंदुलकर की ओर से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एक एनओसी की मांग की गई है, जिसके बाद वह अपना ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. अगर ऐसा होता है तो आने वाले मुंबई नहीं गोवा खेलते हुए नजर आ सकते है.

उनके बाद दो खिलाड़ियों में मुंबई का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया. वैसे तो ये खिलाड़ी नेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं.  इनमें एक हैं आदित्य तारे और दूसरे हैं वरूण एरॉन. रणजी क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमें बदल ली हैं. आदित्य तारे अब इस टीम का साथ छोड़कर अगले सीजन में उत्तराखंड के लिए खेलते दिखेंगे. वहीं  तेज गेंदबाज वरूण एरॉन अगले सीजन में बड़ौदा से खेलते नजर आएंगे.

वरूण एरॉन और आदित्य तारे का ऐसा रहा रणजी का सफर

Aarun Aron

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने रणजी क्रिकेट में नहीं टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया है. जो आगामी सीजन में नई टीमों के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वही वरूण एरॉन और आदित्य तारे रणजी क्रिकेट के करियर पर एक नजर डालते हैं.

सबसे पहले बात आदित्य तारे (Aditya Tare) की करते हैं जिन्होंने 6 बरस तक मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. आदित्य ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 76 मैचों में 37.29 के औसत से 4363 रन बनाए हैं. इनमें नौ शतक व 25 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 222 रन है. जबकि 32 साल के वरुण एरॉन (Varun Aaron) ने झारखंड के लिए 63 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 167 विकेट चटकाए हैं.

Mumbai Indians Arjun Tendulkar Varun Aaron