संजू सैमसन की टीम पर कहर बनकर टूटे अर्जुन तेंदुलकर, घातक गेंदबाजी कर तोड़ी केरल की कमर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
संजू सैमसन की टीम पर कहर बनकर टूटे अर्जुन तेंदुलकर, घातक गेंदबाजी कर तोड़ी केरल की कमर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने घरेलू क्रिकेट में इन दिनों कहर मचाया हुआ हैं। रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र में पर्दापरण करते ही उन्होंने अपने पिता की तरह ही शतक जड़ फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत की। बल्लेबाजी के साथ ही अर्जुन अपनी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, जिसका नमूना उन्होंने एक बार फिर रणजी में दिखाया। अर्जुन ने संजू सैमसन की टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर किया। उनकी धारधार गेंदबाजी के बूते केरल की टीम महज 265 रनों पर ही सिमट गई।

Arjun Tendulkar ने मचाई तबाही

Ranji Trophy 2022-23 - Arjun Tendulkar scores century on Ranji Trophy debut, emulates father Sachin's feat

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेदुलकर (Arjun Tendulkar0 ने रणजी के एक मैच में बवाल काट कर रख दिया है। उन्होंन शानदार गेंदबाजी कर केरल की टीम के परखच्चे उड़ा दिए है। अजुर्न का प्रदर्शन युवराज के पिता योगराज की कोचिंग में दिन-प्रतिदिन निखरता ही जा रहा है।

यहीं कारण है कि वह लगातार रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया पर खेलने की दावदेरी मजबूत कर रहे है। अर्जुन तेदुलकर ने केरल कि खिलाफ 16.3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 2.97 की शानदार इकॉनोमी से 49 रन लुटाकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए। इन दो विकेट के बूते केरल की टीम मुकाबले में बेकफुट पर चले जाती है।

ऐसा रहा मैच का हाल

Arjun Tendulkar enjoys lunch with England woman cricket star who once proposed to Virat Kohli | Cricket News – India TV

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणजी में केरल के नियमित कप्तान संजू सैमसन है। लेकिन वह फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में टीम की कमान सिजोमन जोसेफ के हाथों में थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। केरल के रोहन प्रेम और सचिन बेबी को छोड़ दे तो कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। रोहन प्रम ने शतकीय पारी खेल टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा है।

केरल की पूरी टीम महज 265 रन पर ही ढेर हो गई। गोवा की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लक्ष्य गर्ग को मिले। इसके अलावा 2-2 विकेट अर्जुन (Arjun Tendulkar) और देसाई को मिले। वही 1 विकेट लाड को मिला। गोवा की टीम पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए है।

sachin tendulkar Arjun Tendulkar Ranji Trophy 2022-23