सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर, कमजोर टीम का निकाला धुआं, सिर्फ 3 ओवर में झटके इतने विकेट
Published - 17 Oct 2023, 11:36 AM

Table of Contents
Arjun Tendulkar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है. 17 अक्टूबर से इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों के लिए हिस्सा लिया. गोवा से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी हिस्सा लिया और मणिपुर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. अर्जुन ने कमाल की गेंदबाज़ी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनकी गेंदबाज़ी अब चर्चा में आ चुकी है.
Arjun Tendulkar की शानदार गेंदबाज़ी
गोवा और मणिपुर के बीच रांची में मुकाबला खेला गया, जिसमें मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी, गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन ने भी इस मैच में अपने बेहतरीन स्पेल डाले. उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. खास बात यह रही कि उन्होंने मणिपुर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. अर्जुन की घातक गेंदबाज़ी देख उनके फैन भी काफी खुश हुए.
गोवा ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मणिपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गोवा ने 6 विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. मणिपुर की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉनसन सिंह ने बनाए, उन्होंने 45 गेंद में 50 रनों की पारी खेली. वहीं गोवा की ओर से केवी सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. हालांकि अर्जुन को इस मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला.
भारत के लिए जगह बनाने के प्रयास में Arjun Tendulkar
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अभी तक भारत के लिए अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह लगातार टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. उनके घरेलू करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 7 प्रथम श्रेणी मैच में 45.58 की औसत के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 9 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 11 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 15 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 20 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को कमजोर समझकर रोहित चुनेंगे प्लेइंग 11, कोहली-बुमराह समेत इन 4 दिग्गजों को करेंगे बाहर
Tagged:
Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Arjun Tendulkar