W,W,W,W..., अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी के डर से थर-थर कांपे बल्लेबाज, महज 3 की इकोनॉमी से दिए रन, झटके इतने विकेट
Published - 07 Jan 2024, 07:50 AM

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 से ठीक पहले भारत के विभिन्न स्थानों 5 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024 के सत्र का आयोजित किया गया. जिसमें तमाम युवा प्लेयर अपनी राज्यों की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
रणजी में Arjun Tendulkar ने गेंद से बरपाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Arjun-Tendulkar-2-1024x577.jpg)
गोवा और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की. रणजी ट्रॉफी में तेंदुलकर की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 26 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान कंजूसी से बॉलिंग करते हुए मात्र 3.62 की इकोनॉमी रन दिए. हालांकि उन्हें 2 विकेट ही मिल सकें. लेकिन उन्होंने गणेश सतीश को अपना शिकार बनाया जो 73 रन बनाकर खेल रहे थे. आर ए डुबे भी अच्छी लय में रन बनाते हुए दिख रहे थे लेकिन अर्जुन के सामने उनकी एक नहीं चली और दुबे को 13 रन पर ही पवेलियन जाना पड़ा.
गजब की फॉर्म में है अर्जुन, चटकाए 10 विकेट
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को पिछले साल मुंबई की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने भरोसा दिखाते हुए IPL 2024 के लिए रिटेन कर लिया.
आईपीएल के 17वें सीजन पहले अर्जुन गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10 विकेट चटका दिए है. इस दौरान अर्जुन ने नागालैंड के खिलाफ देकर 4 विकेट भी अपने नाम किए जो उनका इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
यह भी पढ़े: इस खूंखार ओपनर ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास, तो भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, लिखा इमोशनल पोस्ट
Tagged:
Arjun Tendulkar Ranji trophy 2024