suryakumar yadav became emotional on opener david warners retirement wrote an emotional post

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इस दौरान वॉर्नर गार्ड को ऑफ ऑनर भी दिया. उनके संन्यास के भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खास अंदाज में विश किया. जिसके बाद सूर्या का भावुक ट्वीट (अब एक्स) देखते ही देखते सोशल पर मीडिया पर वायरल हो गया.

इस ओपनर ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास

David Warner
David Warner

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया हो गया. जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अचानक टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि वह फैंस को टी20 में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने संन्यास के ऐलान के दौरान यह भी कहा है कि टीम को इस प्रारुप में उनकी जरुरत पड़ेगी वह टीम के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे.

बता दें कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के महानतम खिलाड़ियों में एक है. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक औसत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठें कंगारु बल्लेबाज है. उनके नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक दर्ज है. लेकिन फैंस को अब मैदान पर उनका फनी अंदाज देखने को नहीं मिलेगा. डेविड वॉर्नर के संन्यास पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर अपना रिएक्शन दिया है.

Suryakumar Yadav ने लिखा इमोशनल पोस्ट

इस खूंखार ओपनर ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास, तो भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, लिखा इमोशनल पोस्ट
Suryakuamar Yadav

डेविड वॉर्नर (David Warner Retirement) को भारत में काफी प्यार मिलता है. क्योंकि वह अधिकांश समय भारत में बिताते हैं. आईपीएल में करीब दो ढाई महीना क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें यहां ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा प्यार मिलता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके संन्यास के बाद भावुक बधाई दी जा रही है.

इस लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव का भी नाम शामिल है. यादव ने वॉर्नर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”आपको शुभकामनाओं के अलावा और कुछ नहीं, भाई! हमारे पसंदीदा ऑन-फील्ड मनोरंजनकर्ता है”. इसके साथ सूर्या ने सैल्यूट वाली इमोजी भी लगाई.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की T20 टीम का ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी, 3 सीनियर हुए बाहर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...