Arjun Tendulkar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में एलीट ग्रुप-बी में मणिपुर और गोवा के बीच ग्रुप स्टेज का 30वां मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है. जिसमें मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि इतना असरदार साबित नहीं हुआ. मणिपुर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज़ 134 रन ही बना पाई.
वहीं मणिपुर के खिलाफ गॉड ऑफ़ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन भी सांतवे आसमान पर रहा. उन्होंने मणिपुर को 134 रन के अंदर रोकने में अहम भूमिका निभाई है. उनकी आक्रामक गेंदबाज़ी ने मणिपुर को बैकफुट पर धकेला है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छाए Arjun Tendulkar
आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में आज यानि 12 अक्टूबर को एक रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से मणिपुर के बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया है. साथ ही उन्होंने काफी कंजूसी से भी रन दिए हैं.
अर्जुन ने गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए, अपने कोटे के डाले गए 4 ओवर में सिर्फ 5 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 20 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट भी अपने नाम किए हैं. जिसके बाद से वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अर्जुन की घातक गेंदबाज़ी का विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था. उनकी आक्रामक गेंदबाज़ी ने मणिपुर को 150 रनों के अंदर ही सीमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अर्जुन (Arjun Tendulkar) के साथ-साथ लक्ष्य गर्ग और फेलिक्स अलेमायो ने भी 2-2 विकेट झटके हैं.
वहीं 135 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर के अंदर-अंदर ही 7 विकेट शेष रहते हुए गोवा ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. जिसमें सिद्धेश लाड ने नाबाद 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा सुयश प्रभुदेसाई ने भी 33 रन की अच्छी पारी खेली.
अब तक आईपीएल में डेब्यू करने का नहीं मिला मौका
23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को अब तक आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग में एक भी बार खेलने का मौका नहीं मिला है. अर्जुन पिछले 2 वर्ष से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन उन्हें अब तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपये की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. हालांकि उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया था. लेकिन एमआई ने 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान एक बार फिर भरोसा जताया और 30 लाख रूपये देकर उन्हें टीम में शामिल किया. बहरहाल, उम्मीद है कि अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2023 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.