4,4,4,4,4,4..., सचिन के लाल ने रणजी में वापसी करते ही मचाया कोहराम, 70 गेंदों में अर्जुन तेंदुलकर ने ठोक डाले इतने रन

Published - 17 Feb 2024, 07:26 AM

sachin tendulkar son arjun-tendulkar-scored-45-against-gujarat-in-ranji-trophy-2023-24

Arjun Tendulkar: देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन चल रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में राउंड 5 के मुकाबले खेले जा चुके हैं. राउंड 6 का मुकाबला 16 फरवरी से खेला जा रहा है. गोवा की ओर से हिस्सा लेते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान गुजरात के गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए कमाल कर दिया. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है.

गुजरात के खिलाफ Arjun Tendulkar का बोलबाला

16 फरवरी से गुजरात और गोवा के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने मैच की पहली पारी में 70 गेंद की मदद से 45 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके शामिल थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 64.29 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनकी पारी से गोवा ने इस मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. हालांकि अब तक वे गेंदबाज़ी में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं.

ऐसा है मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा वे 84.2 ओवर में 317 रन बनाए थे. टीम की ओर से दर्शन मिसाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोहित रेडकर ने 80 रनों का योगदान दिया, वहीं खबर लिखे जाने तक गुजरात 3 विकेट के नुकसान पर 27 ओवर में 81 रन बना चुकी है. गुजरात की ओर से प्रियांक पंचाल 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. गुजरात 236 रनों से पीछे है.

ऐसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का हालिया प्रदर्शन

Arjun Tendulkar

आईपीएल 2023 के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)लगातार घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं. गोवा की ओर से उन्होंने इस सीज़न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 के अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में भाग लिया था. रणजी की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में उन्होंने 199 रनों बना लिए हैं. हालांकि अब तक इस टूर्नामेंट में अर्जुन ने कोई भी शतक नहीं जड़ा है.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4… शिवम दुबे ने रणजी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी, टीम इंडिया में एंट्री पक्की!

ये भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल ने 46 रन की अहम पारी खेल बर्बाद कर दिया इन 3 विकेटकीपरों का करियर, नंबर-2 धोनी का लाडला

Tagged:

Arjun Tendulkar Ranji Trophy 2023-24 sachin tendulkar