अर्जुन तेंदुलकर से ज्यादा धाकड़ खिलाड़ी निकली उनकी गर्लफ्रेंड, द-हंड्रेड लीग में 32 गेंदों में हिला डाली दुनिया, हर कोई हैरान
Published - 25 Aug 2023, 06:38 AM

Table of Contents
Arjun Tendulkar: इंग्लैंड में इन दिनों द हण्ड्रेड वुमेंस लीग का आयोजन चल रहा है, जिसमें दुनिया की स्टार महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. आए दिन इस लीग में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 23 अगस्त को भी एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया, जिसमें मैनचेस्टर ऑरिजनिल और साउथर्न ब्रेव की टीमें आमने सामने थीं. इस मैच में साउथर्न ब्रेव की ओर से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की गर्लफ्रेंड ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. खास बात यह रही कि उनकी टीम की ओर से भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने भी हिस्सा लिया था.
Arjun Tendulkar की गर्लफ्रेंड ने मचाई तबाही
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)की गर्लफ्रेंड डेनिएल वायट (Danielle Wyatt) ने इस मैच में साउथर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. अब उनकी पारी चर्चा में है. दरअसल इस मैच में साउथर्न ब्रेव की टीम 119 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जिसमें सलामी बल्लेबाज़ डेनियल वायट ने 32 गेंद में 60 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने इस दौरान 1 छक्का और 1 चौका जड़ा था. अपनी पारी में वायट ने 187.50 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
मैच का हाल
Arjun Tendulkar से जोड़ा जाता है नाम
आपको बता दें कि डेनिएल वायट (Danielle Wyatt) का नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से जोड़ जाता रहा है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट को लाइक करते रहते हैं. दोनों को एक बार सोशल मीडिया पर बॉन्ड शेयर करते हुए देखा गया था. ऐसे में फैंस कयास लगाते हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि डेनिएल वायट का नाम विराट कोहली के साथ भी जुट चुका है. वायट ने विराट को शादी करने का प्रपोज़ल दिया था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा