तिलक वर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद युवा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी टीम में अपनी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने के बाद क़यास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन तेंदुलकर भी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर लेंगे। लेकिन अब तक वह टीम में जगह नहीं बना सके हैं। इसी बीच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के ख़ास दोस्त को तगड़ा झटका लगा है, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने दोस्त के लिए दुआ मांगी।
Arjun Tendulkar ने अपने खास दोस्त के लिए मांगी दुआ
युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का ये खास दोस्त और कोई नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं। 23 साल के इस बल्लेबाज को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी है। पृथ्वी शॉ को साल 2021 में आखिरी बार भारतीय टीम की 'ब्ल्यू जर्सी' में देखा गया था।
कई सालों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ ने अपना क्रिकेट करियर बचाने के लिए इंग्लैंड का रुख किया और वहां खेले जा रहे रॉयल वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत की। लेकिन इस दौरान वह खुद को चोटिल कर बैठे।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Arjun Tendulkar ने शेयर किया खास पोस्ट
रॉयल वनडे वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने लगातार शानदार बल्लेबाज़ी की और दो शतक भी जड़े। पृथ्वी शॉ के इस प्रदर्शन से फैंस भी काफी खुश हुए। लेकिन उनकी इस चोट के कारण अब उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में उनके खास दोस्त अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर पृथ्वी शॉ के लिए दुआएं मांगी। साथ ही उन्होंने पृथ्वी शॉ और अपनी बचपन की तस्वीर भी लगाई। उन्होंने लिखा, "स्वस्थ रहो मेरे दोस्त। तुम जल्दी ठीक हो जाओ, मैं ऐसी कामना करता हूं।"
पृथ्वी शॉ और अर्जुन तेंदुलकर बचपन के दोस्त हैं। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अंडर-14 के समय से जानते हैं। भले इनकी आईपीएल टीम अलग-अलग है लेकिन इन दोनों के बीच की दोस्ती काफी गहरी है। भारतीय फैंस को कई मौकों पर दोनों के बीच की बान्डिंग देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर