पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का अपना डेब्यू का इंतजार अब और बढ़ चुका है. बीते शनिवार को खेले गए अंतिम मैच में उनके डेब्यू की उम्मीद लगाए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन, आईपीएल 2021 के बाद आईपीएल 2022 में भी Arjun Tendulkar को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
मैच से पहले रन-अप नापते हुए दिखाई दिए थे अर्जुन
आईपीएल 69वें मैच में इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर को जरूर मौका दिया जाएगा. क्योंकि रोहित शर्मा ने भी बातचीत के दौरान कहा था कि वह आखिरी मैच में नए खिलाड़ियों को आजमाएंगे. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और अर्जुल तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
डीसी के खिलाफ इसलिए भी अर्जुन के डेब्यू की उम्मीद पक्की माने जा रही थी क्योंकि मैच शुरू होने से पहले टीवी पर जो विजुअल दिखाए गए उसमें वो रन-अप नाप रहे थे. उस तस्वीर को देखने के बाद लगा कि अर्जुन ये मैच खेल रहे हैं. क्योंकि अक्सर मैच से पहले बॉलर अपना रन-अप नापते हैं. ताकि मैच के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न आए. लेकिन, उस दौरान अर्जुन अपने लिए नहीं बल्कि किसी साथी खिलाड़ी की मदद कर रहे थे.
पिछले 2 साल से एमआई से जुड़े हैं तेंदुलकर के बेटे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले 2 साल से मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े हैं. इस साल मेगा ऑक्शन से पहले ही नीलामी के दौरान उन्हें एमआई ने 30 लाख की कीमत पर अपनी टीम से जोड़ा था. जबकि आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था.
हालांकि शनिवार को खेले गए मैच से पहले उन्हें एमआई की प्लेइंग इलेवन में देखने को लेकर खबरें सुर्खियों में रही. लेकिन, इस खबर का अंत फैंस के लिए निराशाजनक रहा. काफी फैन इस मैनेजमेंट के फैसले के खिलाफ नाजारजगी भी जताते हुए नजर आए थे.