रणजी में धमाल मचाने के बाद IPL में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर! इस स्टार खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 - Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई ओर से बीते शुक्रवार नए संस्करण का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. मगर पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार IPL काफी खास होने जा रहा है क्योंकि 15 वर्ष पूरे होने पर बीसीसीआई कुछ ना कुछ नया करना चाहेगा.

ऐसे में सचिन तेंदुलकर के लाड़ले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के साथ भी कुछ नया होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि उन्होंने इस साल खेली गई  रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. जिसके दम पर अर्जुन को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकती है.

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को 30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अर्जुन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद मुंबई की टीम ने उन दया दृष्टि बनाते रखते हुए 2023 के लिए अपने साथ बनाए रखा. जिसके बाद उनके डेब्यू करने की उम्मीद बढ गई थी. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या इस बार अर्जुन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है?

 IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू का इंतजार होगा खत्म?

arjun tendulkar

लेफ्ट आर्म पेसर और बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) कांफी लंबे समय से आईपीएल में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार उनका यह सपना सच  होता हुई दिखा दे रहा है. क्योंकि रणजी ट्रॉफी 2022-23 में गोवा की ओर से खेलेअर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहे.

उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 207 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.  उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान  रोहित शर्मा उनका डेब्यू कर सकते हैं.

अर्जुन तेंदुलकर के अभी तक के आंकड़े

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मैच, 7 लिस्ट ए मैच और 9 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 104 रन और 3 विकेट, लिस्ट ए में 259 रन और 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं टी20 में 180 रन और 12 विकेट हासिल किए हैं. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस बार रणजी ट्रॉफी के अलावा विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि उनका हालिया प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है.

उन्होंने रणजी ट्रॉफी हर मैच में 1-2 विकेट चटकाने का कारनामा किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. अगर अर्जुन को प्लइंग-11 में शामिल किया जाता है. तो वह काफी हद तक उनकी कमी पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़े: सारा तेंदुलकर ‘गिल ‘को नहीं बल्कि इस शख्स को कर रही है डेट! बाहों में बांहें डालकर  पार्टी करती हुईं आई नजर 

ipl Mumbai Indians Arjun Tendulkar IPL 2023