अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में 30 लाख रुपये की बोली लगी है. वे अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के लिए खेलते नज़र आएंगे. अर्जुन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. वे अभी तक आईपीएल में खेले नहीं हैं. हालांकि आईपीएल 2021 में अर्जुन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. इस बार उनका नाम आखिरी समय पर आया और आते ही दांव लग गया. जिसके बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'वापसी करके मैं काफी खुश हूं'
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का चयन आईपीएल ऑक्शन (IPL) के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में हो गया है. अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख की रकम में हासिल किया. जिसके बाद उनका रिएक्शन सामने आया हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि
"मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी करके मैं काफी खुश हूं। मैं इस टीम का बचपन से ही बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं टीम मालिकों और सपोर्ट स्टाफ को मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं टीम के साथ जुड़ने और अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं"
पिछले साल जब मुंबई ने अर्जुन को लिया था तब नेपोटिज्म के आरोप लगे थे. सोशल मीडिया पर इस मसले पर काफी बातें कही गई थीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सचिन आईपीएल में मुंबई के लिए खेले हैं. साथ ही वे अभी इस टीम के आइकन भी हैं. ऐसे में अर्जुन को मुंबई के खरीदने पर सवाल उठे थे. हालांकि मुंबई इंडियंस की तरफ से कहा गया था कि अर्जुन पर दांव उनकी स्किल्स के चलते लगाया गया है.
नेट बॉलर रह चुके हैं अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर की भूमिका में भी दिखे हैं. साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भी वे रह चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने इंग्लैंड टीम में नेट बॉलर के रूप में काम किया था. भारतीय टीम में भी वे नेट बॉलर के रूप में रहे हैं.