Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज अर्जुन मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. IPL 2023 में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही घरेलू क्रिकेट में कई बार वे अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक ऐसी पारी खेली है जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.
Arjun Tendulkar का तूफानी शतक
सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले रणजी मैच में शतक जड़ा था. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी यही कारनामा किया और अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक जड़ा. दरअसल, अर्जुन ने 2023 रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए डेब्यू किया था और 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 207 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 120 रन बनाए थे. अर्जुन की ये पारी राजस्थान के खिलाफ आई थी. इस पारी के बाद ही उनमें एक अच्छे क्रिकेटर की खूबियां दिखी थीं.
IPL 2023 में दिखाई प्रतिभा
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को फिल्ड पर करोड़ों लोगों ने तब देखा जब वे IPL 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने उतरे. सीजन में अर्जुन ने 4 मैच खेले जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले. इसके अलावा उन्हें सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी करने को मिला जिसमें उनके बल्ले से 13 रन आए थे. पारी के दौरान लगाया उनका छक्का फैंस को अभी भी याद होगा.
करना होगा संघर्ष
24 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक ऑलराउंडर हैं और उनके जैसे खिलाड़ी की टीम इंडिया को तलाश है. लेकिन इस युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं है. उन्हें लंबा और कड़ा संघर्ष करते हुए खुद को घरेलू क्रिकेट और IPL में साबित करना होगा तभी उन्हें मौका मिल सकता है.
बता दें कि बतौर ऑलराउंडर उनका मुकाबला अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों से है जो खुद को अंतराष्ट्रीय स्तर पर साबित कर चुके हैं और हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह बनाने के तगड़े दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह पर चढ़ा इस दिग्गज का भूत, गेंदबाजी देख अश्विन के छूटे पसीने, वायरल हुई तस्वीरें