arjun tendulkar got injured in the first match of ipl 2024 career may end due to poor fitness

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का कारवां अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. टूर्नामेंट के 70 में से 67 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज के केवल 3 मैच और बाकी रह गए हैं. जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के बीच महायुद्ध देखने को मिलेगा. इस सीजन अभिषेश शर्मा, साईं सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा तो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली भी रन बनाने के मामले में किसे पीछे नहीं रहे.

वह 661 रनों के साथ ऑरेंज कैप के बड़े दावेदार बन बैठे हैं. लेकिन, एक खिलाड़ी इस सीजन 14 में से 1 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें 2 गेंद डालते ही मैदान से बाहर जाना पड़ गया. ऐसे में इस खिलाड़ी का करियर परवान चढ़ने से पहले अंधकार में जाता दिख रहा है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं…

परवान चढ़ने से पहले खत्म होता दिख रहा है करियर

  • मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जॉयंटस के खिलाफ शुक्रवार को लीग का आखिरी मुकाबला खेला. इस मैच में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया. जबकि हार्दिक पांड्या ने बेंच पर बैठे तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मौका दिया.
  • अर्जुन तेंदुलकर 14 मैचों से मौका मिलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, फाइनली आखिरी मुकाबले में उन्हें कप्तान ने प्लेइंग-11 में रखा.
  • मगर पांड्या खराब फिटनेस से जूझते दिखे. वह इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर सके और उन्हें 15 ओवर में मैदान छोड़ना पड़ गया. ये उनके करियर के लिए शुभ संकेत नहीं है. क्योंकि, अभी उनका करियर शुरू भी नहीं हुआ और उन्हें इस तरह की समस्याों का साना करना पड़ रहा. ये समस्याए उनके  करियर में रोड़ा पैदा कर सकती है,

IPL 2024 में मिला सिर्फ 1 मौका, उसमें भी दिया धोखा

  • अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पहली बार अपने होम क्राउड के सामने मैदान में उतरे. उनके पास वानखेड़े में अच्छी गेंदबाजी कर हीरों बनने का पूरा मौका था. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका. वह 2.2 ओवर गेंदबाजी ही कर सके. इसकी वजह ये रही कि मांसपेसियों में खिंचाब आ गया. जिसकी वजह से अर्जुल को गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी.
  • बता दें कि दूसरे स्पेल में में जब कप्तान ने अर्जुन को गेंद थमाई तो वह असहज महसूस कर रहे थे. हालांकि उन्होंने 15वें ओवर में 2 गेंदे जरूर की, लेकिन, योर्कर नहीं हो सकती और निकोलस पूरन फायदा  उठाते बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इस दौरान अर्जुन गेंदबाजी में दिक्कत में दिखे. उन्होंने फिजियों की मदद भी ली, लेकिन बात नहीं बनी और उन्हें अपने पहले मैच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा.

ऐसे कैसे तय कर पाएंगे टीम इंडिया का सफर

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में पहले मैच से ही बाहर होना किसी भी खिलाड़ी के लिए बुरे सपने से कम नहीं होगा! अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की मांसपेसियों में खिंताब नहीं आया होता तो उन्हें पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता था. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण ऐसा नहीं हो सका.
  • बता दें कि अर्जुन किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. फैंस अर्जुन को पिता की तरह भारत का नाम रौशन करते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, इस खराब फिटनेस से उनका टीम इंडिया में पहुंचपाना मुश्किल हो सकता है. उन्हें अपने ऊपर अधिक काम करने की जरूरत है. अर्जुन ने IPL में 6 मैचे खेले हैं. जिसमें 3 विकेट ही ले सके.

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 से अब शिवम दुबे को अगरकर ने किया बाहर, इस खिलाड़ी की अचानक 15 सदस्यीय टीम में कराई एंट्री!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...