पहले बल्ले से आया Arjun Tendulkar के नाम का तूफान, फिर गेंदबाजी से हरियाणा के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Arjun Tendulkar

पहले बल्ले से आया Arjun Tendulkar के नाम का तूफान, फिर गेंदबाजी से हरियाणा के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर ∼

बुधवार यानी 23 नवंबर को गोवा और हरियाणा के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 के ऐलीट ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए इस मैच का परिणाम बारिश के चलते वीजेडी मेथड से निकाला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 262 रन का टारगेट बनाया। जवाब में हरियाणा टीम 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। लेकिन बारिश होने के बाद इस मैच को बीच में रोका गया और वीजेडी मेथड से ये टाई हो गया। वहीं इस मैच में गोवा के हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन कमाल का रहा।

Arjun Tendulkar ने हरियाणा के खिलाफ की कातिलाना गेंदबाजी

Arjun Tendulkar

प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजराना पेश कर फैंस को काफी प्रभावित कर रहे हैं। वहीं 23 नवंबर को हरियाणा के खिलाफ कसी गेंदबाजी करते हुए वह गोवा के लिए संकटमोचक बनकर उभरे।

अर्जुन ने चार ओवर फेंकते हुए एक सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने 22 रन खर्च किऐ और उनका इकानॉमी रेट 5.50 का रहा। इसी के साथ उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। इतना ही नहीं इससे पहले उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 6 गेंदों 14 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और छक्का भी देखने को मिला।

ऐसा रहा है विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में Arjun Tendulkar का प्रदर्शन

coach shane bond explains why arjun tendulkar did not play a single match

अगर मैच की बात करें तो इस मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में हरियाणा टीम अपनी पारी के 23 ओवर ही बल्लेबाजी ही कर सकी। इस दौरान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। हालांकि बारिश के अड़चन डालने के बाद मैच को रुकवाया गया।

बारिश के ना थमने के बाद मैच का परिणाम वीजेडी मेथड से निकाला गया और इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच यह मैच टाई हो गया। वहीं अगर अर्जुन के इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सात मैचों में 4.98 के इकानॉमी से 8 विकेट हासिल किऐ हैं।

team india indian cricket team Vijay Hazare Trophy 2022