आयरलैंड दौरे से पहले अर्जुन तेंदुलकर की हुई टीम में एंट्री, इन 7 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर और 5 गेंदबाजों को किया गया शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
आयरलैंड दौरे से पहले Arjun Tendulkar की हुई टीम में एंट्री, इन 7 बल्लेबाज और 2 विकेटकीपर को मौका

Arjun Tendulkar: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज दौरा खत्म करने के बाद टीम इंडिया अपने अगले मिशन के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया का अगला मिशन आयरलैंड दौरा है. यहां भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. इन युवा खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का है, लेकिन आयरलैंड दौरे से पहले अर्जुन तेंदुलकर को दूसरी टीम में जगह मिल गई है.

Arjun Tendulkar को साउथ जोन टीम में जगह मिली

सचिन तेंदुलकर के लाल Arjun Tendulkar की अचानक चमकी किस्मत, सिलेक्टर ने एशिया कप 2023 में दिया मौका

दरअसल, देवधर ट्रॉफी 2023 का आयोजन 24 जुलाई से होना है. इस घरेलू प्रतियोगिता के लिए साउथ जोन टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में खास बात ये है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम में जगह मिली है. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

डेब्यू सीजन में ही अर्जुन ने सभी को प्रभावित कर दिया है. इसी के चलते अब उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन टीम में जगह दी गई है। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर के पास इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा.

अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में प्रदर्शन

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)की बात करें तो वह एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इसी साल खेले गए आईपीएल 16 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. अर्जुन लेफ्टी हैं. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। अर्जुन ने आईपीएल में 4 मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए। गेंदबाजी में उनकी इकोनॉमी 9.36 की रही.

अर्जुन तेंदुलकर का करियर

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने अब तक अपने करियर में 7 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट-ए और 13 टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1 शतक की मदद से 223 रन बनाए और गेंदबाजी में 12 विकेट लिए। इसके अलावा अर्जुन ने लिस्ट-ए मैचों में 25 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 8 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 मैचों में अर्जुन ने 33 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 15 विकेट लिए हैं.

देवधर ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी कावेरप्पा, वैशाख विजयकुमार, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Arjun Tendulkar Deodhar Trophy 2023