अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजों की नाक में किया दम, T20 में की टेस्ट वाली गेंदबाजी, 24 गेंदों में हिला डाली दुनिया!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Arjun Tendulkar ने बल्लेबाजों की नाक में किया दम, T20 में की टेस्ट वाली गेंदबाजी, 24 गेंदों में हिला डाली दुनिया!

Arjun Tendulkar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है, जहां पर आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबला खेला जा रहा है. 21 अक्टूबर को ग्रुप C  में अरुणाचल प्रदेश बनाम गोवा के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा की ओर से खेलते हुए कमाल की गेंदबाज़ी की. उन्होंने इस मैच में अरुणाचल के बल्लेबाज़ों के घुटने टेकवा दिए. अर्जुन की शनादार गेंदबाज़ी की वजह से उनका स्पेल चर्चा में आ चुका है.

Arjun Tendulkar की शानदार गेंदबाज़ी

Arjun Tendulkar (1)

इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कमाल की गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. हालांकि उन्हें अपने स्पेल के दौरान एक भी विकेट हाथ नहीं लगा लेकिन उन्होनें अपने इकोनॉमी रेट से फैंस का दिल जीती लिया. वह इस मैच में टेस्ट की तरह गेंदबाज़ी करते दिखे. उन्होंने अपने 4 ओवर को स्पेल मे केवल 17 रन दिए और 4.25 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. अर्जुन लगातार गोवा के लिए अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं.

113 रन पर सिमट गई अरुणाचल

Arjun Tendulkarइस मैच में अर्जुन तेंदुलकर की किफायती गेंदबाज़ी की वजह से अरुणाचल प्रदेश 113 रनों पर सिमट गई. गोवा के गेंदबाज़ों के आगे कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका. अरुणाचल की ओर से सबसे ज्यादा रन आयूष अवस्थी ने बनाए. उन्होंने 21 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा सितेश दास ने 27 गेंद में 20 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से अरुणाचल ने 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए थे.

कैसा है Arjun Tendulkar का घरेलू करियर

Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक ज्यादा घरेलू क्रिकेट में अपना योगदान नहीं दिया है. उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 12 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A  में 9 मैच खेलते हुए 11 विकेट, जबकि 16 टी-20 मैच में अर्जुन ने 22 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं फर्स्ट क्लास में अर्जुन के नाम एक नाम एक शतक भी दर्ज है.

यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका

Arjun Tendulkar Syed Mushtaq Ali Trophy 2023