VIDEO: लसिथ मलिंगा से पंगा लेना अर्जुन तेंदुलकर को पड़ा भारी, 5 मिनट में दिखा दी सचिन के बेटे को उसकी जगह

Published - 11 Apr 2024, 02:07 PM

VIDEO: Lasith Malinga से पंगा लेना अर्जुन तेंदुलकर को पड़ा भारी, 5 मिनट में दिखा दी सचिन के बेटे को उ...

Lasith Malinga: आईपीएल 2024 का 25वां मैच आरसीबी और एमआई के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई इंडियन के बॉलिंग कोच और श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को शर्मिंदा कर दिया है. मलिंगा का कारनामा देखकर सिर्फ अर्जुन ही नहीं बल्कि मुंबई के कई गेंदबाजों का भी सिर झुक जाएगा.

Lasith Malinga का वीडियो वायरल

  • मालूम हो कि श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) अपनी मशहूर यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर थे.
  • उनके यॉर्कर इतने सटीक और तेज़ होते थे कि गेंद तीन स्टंप के बीच टकराती थी.
  • ऐसा नहीं है कि ये कारनामे वो सिर्फ क्रिकेट खेलते वक्त ही करते थे. उनमें अब भी सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता नहीं है.
  • इसका अंदाजा मुंबई इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है.
  • वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर भी जो मलिंग की तरह सटीक यॉर्कर डालने में नाकाम रहे. नीचे दिए गए वीडियो में देखें पूरी घटना

यहां वीडियो देखें

मलिंगा ने स्टंप उखाड़ दिए

  • वीडियो में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को फ्रैंचाइज़ी के नेट्स में अर्जुन तेंदुलकर सहित कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ बॉल-आउट सत्र आयोजित करते हुए देखा जा सकता है,
  • जिसमें खिलाड़ियों को पिच के दूसरे छोर पर सिंग्ड स्टंप को मारना था
  • अर्जुन ने ट्रेनिंग ड्रिल में हाथ आजमाया. मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोई भी गेंदबाज स्टंप पर गेंद मारने में कामयाब नहीं हुआ.
  • अंत में मलिंगा ने खुद जिम्मेदारी ली और स्टंप उखाड़ दिया. इस वीडियो को शेयर करते हुए मुंबई ने अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन पोस्ट किया और लिखा-कुछनहीं बदला आज भी सब वैसा ही है.

लसिथ मलिंगा का आईपीएल करियर

  • इस वीडियो को देखकर हर किसी को पुराने जमाने के लसिथ मलिंग (Lasith Malinga) की याद आ जाती है,
  • जिस तरह से वह पहले अपनी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी से सबी को पागल कर देते हैं
  • इसके अलावा अगर मलिंगा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है.
  • इस दौरान उन्होंने 122 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.12 की इकॉनमी से 170 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2023 में अपना गेंदबाजी कोच बनाया है
  • आपको बता दें कि मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी और यॉर्कर ताकत से कई दबाव स्थितियों में मुंबई इंडियंस को मैच जिताए हैं.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने विराट कोहली की टीम को रौंदने के लिए की खास तैयारी, रौद्र रूप में की बल्लेबाजी, VIDEO वायरल

Tagged:

lasith malinga Mumbai Indians Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.