Arjun Tendulkar Biography: अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Arjun Tendulkar Biography

अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय (Arjun Tendulkar Biography In Hindi):

अर्जुन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में गोवा और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने 13 दिसंबर 2022 को, 2022-23 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था, जिसमें उन्होंने शानदार शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं थी.

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म और परिवार (Arjun Tendulkar Birth and Family):

Arjun Tendulkar Family Arjun Tendulkar Family

अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उनकी मां अंजली तेंदुलकर, एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है. अर्जुन तेंदुलकर की एक बड़ी बहन सारा तेंदुलकर है. सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है और अक्सर सोशल मीडिया पर छायीं रहती हैं. अर्जुन ने अपने पिता से प्रेरित होकर क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना है.

अर्जुन तेंदुलकर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Arjun Tendulkar Biography and Family Details):

अर्जुन तेंदुलकर का पूरा नाम अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर का डेट ऑफ बर्थ 24 सितंबर 1999
अर्जुन तेंदुलकर का जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
अर्जुन तेंदुलकर की उम्र 24 साल
अर्जुन तेंदुलकर की भूमिका बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज
अर्जुन तेंदुलकर के पिता का नाम सचिन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर की माता का नाम अंजलि तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर की बहन का नाम सारा तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

अर्जुन तेंदुलकर का लुक (Arjun Tendulkar Looks): 

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 3 इंच
वजन 65 किलोग्राम

अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा (Arjun Tendulkar Education):

अर्जुन तेंदुलकर की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की है. इसके बाद, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. वह शुरू से ही पढ़ाई में काफी होनहार थे और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट प्रशिक्षण लिया.

अर्जुन तेंदुलकर का शुरुआती करियर (Arjun Tendulkar Early Career):

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और सिर्फ 8 साल की उम्र में एक क्रिकेट कोचिंग में शामिल हो गए. 11 साल की उम्र में, उन्होंने 22 जनवरी 2010 को अपना पहला मैच पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट में खेला था. अगले साल, उन्होंने पुणे में कैडेंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपना पहला राष्ट्रीय स्तर का मैच खेला. जून 2012 में, उन्होंने गोरेगांव सेंटर के खिलाफ क्रॉस मैदान में अंडर-14 स्तर मैच में खार जिमखाना के लिए खेलते हुए अपना पहला शतक भी जड़ा.

2014 में अर्जुन को बीसीसीआई टूर्नामेंट अंडर-14 वेस्ट जोन लीग मैचों में खेलने के लिए चुना गया. जुलाई 2018 में, उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया. अर्जुन ने 17 जुलाई 2018 को श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 में डेब्यू किया था और मैच के पहले दिन, कामिल मिशारा को आउट करके अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिया. अर्जुन तेंदुलकर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें जनवरी 2021 में मुंबई की सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया.

अर्जुन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट करियर (Arjun Tendulkar Domestic Cricket Career):

अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2021 में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 15 जनवरी 2021 को उन्होंने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया. हालांकि, अगस्त 2022 में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई को छोड़कर गोवा क्रिकेट टीम में शामिल हो गए. उन्होंने 12 नवंबर 2022 को 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ गोवा के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. 

इसके बाद, अर्जुन तेंदुलकर ने 13 दिसंबर 2022 को 2022-23 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी मैच की पहली पारी में अर्जुन ने 207 गेंदों में 120 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया और 3 विकेट भी चटकाए. अर्जुन ने अब तक 13 प्रथम मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.05 की औसत से 481 रन बनाए और 3.41 के इकोनॉमी रेट से 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल करियर (Arjun Tendulkar IPL Career):

Arjun Tendulkar Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर को 2021 आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. हालांकि, चोट के चलते अर्जुन 2021 आईपीएल में नहीं खेल सके. 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में फिर से खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, अगले सीजन के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें बरकरार रखा.

अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. 2023 सीजन में उन्होंने चार मैच खेले और तीन विकेट हासिल किए. उन्हें आईपीएल 2024 सीजन के लिए भी मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया, लेकिन पूरे सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला. जहां उन्होंने 2.2 ओवर में 22 रन लुटाए और एक भी विकेट लेने में असफल रहे. अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 9.36 के इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू (Arjun Tendulkar Debut): 

  • प्रथम श्रेणी –  13-16 दिसंबर 2022 को राजस्थान के खिलाफ, पोरवोरिम में
  • लिस्ट ए – 12 नवंबर 2022 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, अलूर में
  • टी20 – 15 जनवरी 2021 को हरियाणा के खिलाफ, मुंबई में
  • आईपीएल – 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, वानखेड़े में

अर्जुन तेंदुलकर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Arjun Tendulkar Career Summary):

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी गेंद कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC) 13 20 1667 949 21 45.19 3.41 5/67
लिस्ट ए (List A) 15 15 744 647 21 30.80 5.21 4/30
टी20 (T20) 21 21 400 574 26 22.07 8.61 4/10
आईपीएल (IPL) 5 5 73 114 3 38.0 9.37 1/9

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC) 13 20 481 120 24.05 53.03 1 2 49 11
लिस्ट ए (List A) 15 8 62 16 15.50 76.54 0 0 4 2
टी20 (T20) 21 9 98 47 12.25 118.07 0 0 3 7
आईपीएल (IPL) 5 1 13 13 13.0 144.44 0 0 0 1

अर्जुन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स (Arjun Tendulkar Records List):

अर्जुन तेंदुलकर के नाम फिलहाल कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. जैसे ही हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा. 

अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड (Arjun Tendulkar Girlfriend):

सचिन तेंदुलकर के बेटे, अर्जुन तेंदुलकर की अभी तक शादी नहीं हुई है. वह फिलहाल सिंगल हैं और ना ही उनकी किसी गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी नहीं है. जैसे ही हमें इस बारे में जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा. 

अर्जुन तेंदुलकर नेटवर्थ (Arjun Tendulkar Net Worth):

Sachin Tendulkar and Arjun Tendulkar Sachin Tendulkar and Arjun Tendulkar

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भारतीय क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर के पास लगभग 21 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है और वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलकर अच्छी कमाई करते हैं. आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस से सालाना 30 लाख रुपये मिलते हैं. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं.

  • कुल नेटवर्थ – 21 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 30 लाख रुपये

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Arjun Tendulkar):

  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे, अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर 1999 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. 
  • अर्जुन तेंदुलकर ने सिर्फ 8 साल की उम्र में क्रिकेट कोचिंग में शामिल हो गए थे.
  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर लगातार 135 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से गेंदबाजी करते हैं.
  • अर्जुन ने अपना पहला मैच 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट में खेला था.
  • जून 2012 में, उन्होंने गोरेगांव सेंटर के खिलाफ क्रॉस मैदान में अंडर-14 मैच में खार जिमखाना के लिए खेलते हुए अपना पहला शतक बनाया. 2014 में उन्हें बीसीसीआई टूर्नामेंट- अंडर-14 वेस्ट जोन लेग मैचों में खेलने के लिए चुना गया था.
  • 17 जुलाई 2018 को, नॉनडेस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो में श्रीलंका अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन, अर्जुन ने श्रीलंका के कामिल मिशारा को आउट करके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया.
  • अर्जुन ने 15 जनवरी 2021 को 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ मुंबई के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिए. 
  • 2021 आईपीएल की नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.
  • 13 दिसंबर 2022 को, अर्जुन तेंदुलकर ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ गोवा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी मैच में, अर्जुन ने पहली पारी में 207 गेंदों में 120 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया और 3 विकेट भी लिए. 
  • आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में फिर से अपनी टीम में शामिल किया.
  • अर्जुन तेंदुलकर ने 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने दो ओवर में 17 रन दिए.
  • अर्जुन तेंदुलकर के पसंदीदा गेंदबाज वसीम अकरम, मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन हैं.

अर्जुन तेंदुलकर की पिछली 10 पारियां (Arjun Tendulkar last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स 0/22 टी20  17 मई 2024
गोवा बनाम गुजरात 45 & 14 4/49 & 1/18 प्रथम श्रेणी 16 फरवरी 2024
गोवा बनाम तमिलनाडु 1 & 8 0/52 & 0/5 प्रथम श्रेणी 02 फरवरी 2024
गोवा बनाम पंजाब 23 & 18 1/30 प्रथम श्रेणी 26 जनवरी 2024
गोवा बनाम कर्नाटक 52 & 6 0/70 प्रथम श्रेणी 19 जनवरी 2024
गोवा बनाम चंडीगढ़ 70 1/70 प्रथम श्रेणी 12 जनवरी 2024
गोवा बनाम त्रिपुरा 11 & 10 2/94 & 0/14 प्रथम श्रेणी 05 जनवरी 2024
गोवा बनाम बड़ौदा 13 1/52 लिस्ट ए 05 दिसंबर 2023
गोवा बनाम बंगाल 0 1/46 लिस्ट ए 03 दिसंबर 2023
गोवा बनाम नागालैंड 4/30 लिस्ट ए 01 दिसंबर 2023

हमें आशा है कि आपको अर्जुन तेंदुलकर का जीवन परिचय (Arjun Tendulkar Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Mumbai Indians Arjun Tendulkar