अर्जुन-विल जैक्स रिलीज! इन 7 खिलाड़ियों की भी छुट्टी, मुंबई इंडियंस के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने
Published - 07 Nov 2025, 04:47 PM | Updated - 07 Nov 2025, 04:55 PM
Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस ने 2026 IPL सीजन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। खास बात यह है कि ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर और इंग्लिश बैट्समैन विल जैक्स को फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन से पहले जाने दे सकती है।
इनके साथ-साथ सात और खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है, क्योंकि Mumbai Indians अगले सीजन के लिए अपनी टीम को फिर से बनाना चाहती है। मैनेजमेंट का मकसद मिनी ऑक्शन से पहले टीम में नए टैलेंट को लाना और टीम को बैलेंस करना है।
Mumbai Indians IPL 2026 से पहले अहम खिलाड़ियों को करेगी रिलीज!
क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 2023 में IPL में डेब्यू किया था, लेकिन तब से वह Mumbai Indians फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए हैं। अपनी लेफ्ट-आर्म पेस से उन्होंने कुछ अच्छे पल दिखाए, लेकिन चोटों और इनकंसिस्टेंसी की वजह से उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर विल जैक्स ने पिछले दो IPL सीजन में 21 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 463 रन बनाए - जिसमें एक सेंचुरी और दो फिफ्टी शामिल हैं - और आठ विकेट लिए। हालांकि, एक इंटरनेशनल स्टार के तौर पर उनका ओवरऑल प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर, विल जैक्स, के अलावा 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें Mumbai Indians से निकाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान, लेकिन उपकप्तान का नाम बदला, अब इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी
Mumbai Indians इन 7 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
अर्जुन तेंदुलकर और विल जैक्स के अलावा 7 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें Mumbai Indians रिलीज कर सकती है, इन सात खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो सात खिलाड़ी-
मुजीब उर रहमान – अफगानिस्तान स्पिनर
अफगान मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान उन टॉप विदेशी खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें रिलीज़ किया जा सकता है। IPL 2025 में MI टीम का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला।
मिशेल सेंटनर – न्यूजीलैंड ऑलराउंडर
कीवी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर IPL में कोई खास असर नहीं छोड़ पाए हैं। 13 मैचों में उन्होंने सिर्फ 40 रन बनाए और 10 विकेट लिए - जो एक अनुभवी इंटरनेशनल खिलाड़ी से उम्मीद से बहुत कम है।
कर्ण शर्मा – अनुभवी स्पिनर
अनुभवी स्पिनर कर्ण शर्मा भी रिलीज लिस्ट में हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 6 मैच खेले और 7 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.53 रन प्रति ओवर रहा है, जो चिंता का विषय है।
श्रीजीत कृष्णन – विकेटकीपर-बल्लेबाज (केरल)
केरल के श्रीजीत कृष्णन भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रिलीज किया जा सकता है। MI टीम का हिस्सा होने के बावजूद, उन्होंने अभी तक IPL में डेब्यू नहीं किया है। घरेलू T20s में, उन्होंने 118 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए, जो ठीक-ठाक है, लेकिन MI के विस्फोटक मिडिल-ऑर्डर अप्रोच से मेल नहीं खाता।
रॉबिन मिंज – अनकैप्ड विकेटकीपर (झारखंड)
झारखंड के रॉबिन मिंज, एक और अनकैप्ड विकेटकीपर, को भी टीम से बाहर किया जा सकता है। पिछले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में, उन्होंने सिर्फ 21.5 की औसत से रन बनाए, जो MI की एक बैकअप कीपर से उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। हालांकि, मिंज को मुंबई टीम प्रबंधन ने दो मैचों में आजमाया था, लेकिन इस दौरान वह सिर्फ 6 रन ही बनाने में सफल रहे थे।
वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा – इंडियन पेसर (आंध्र)
आंध्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा को मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख की बेस प्राइज में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2025 में उन्हें केवल दो मैच मैच में एमआई का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक विकेट झटका था तो 13.25 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए।
यही कारण है कि मिनी ऑक्शन से पहले एमआई खेमा वेंकट को रिलीज कर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है। बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेंकट सत्यनारायण घरेलू T20 सर्किट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, 2025 में आंध्रा के लिए 7 मैचों में 5 विकेट ही ले सके।
रघु शर्मा – घरेलू पेसर
राजस्थान के रघु शर्मा इस लिस्ट में आखिरी नाम है। 2025 के घरेलू सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 8.7 रहा। हालांकि उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, लेकिन ये आंकड़े उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए काफी नहीं थे।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रैंचाइजी की ओर से रिलीज किए जा सकने वाले खिलाड़ियों की सूची सिर्फ संभावनाओं पर आधारित है। फाइनल कन्फर्मेशन 15 नवंबर को आएगा, जब सभी फ्रेंचाइजी टीमें BCCI को अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जमा करेगी।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले रिलीज किये जा रहे ये 4 शॉकिंग नाम, सालों से अपनी फ्रेंचाइजी को जिताएं कई यादगार मुकाबले