क्या श्रेयस अय्यर से बेहतर है रिंकू-तिलक-दुबे के आंकड़े? खुल गया चयनकर्ताओं का काला चिट्ठा
Published - 25 Aug 2025, 08:07 PM | Updated - 25 Aug 2025, 08:38 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer: 19 अगस्त दोपहर को भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव, जब संवाददाताओं को संबोधित करने के लिए पत्रकार वार्ता में आए, तब उम्मीद थी कि 15 खिलाड़ियों की सूची में श्रेयस अय्यर का चयन जरूर किया गया होगा। लेकिन, जैसे ही मुख्य चयनकर्ता द्वारा सभी 15 खिलाड़ियों का नाम एशिया कप 2025 के लिए घोषित किया गया तो उसमें अय्यर का नाम दूर-दूर तक नहीं था।
यहां तक कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, इस दल में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे का चयन जरूर किया गया है, तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या सही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से बेहतर आंकड़े रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और शिवम दुबे के हैं?
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से जब सवाल किया गया कि इस एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि आप बताएं कि उन्हें किसकी जगह लें। इसमें ना ही उनकी गलती है और ना ही हमारी। यह जवाब देकर चीफ सेलेक्टर अगले सवाल की ओर बढ़ गए, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि, क्या सही में अय्यर की जगह टीम में बन रही थी या फिर नहीं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 17 मैचों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे। जबकि वह इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बतौर कप्तान सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे। वहीं, शिवम दुबे ने 14 मैचों में 357 रन बनाए थे, और तिलक वर्मा ने 16 मैचों की 13 पारियों में 343 रन बनाए थे।
जबकि रिंकू सिंह 13 मैच की 11 पारियों में सिर्फ 206 रन ही बना सके थे। बता दें कि, रिंकू को एशिया कप 2025 में एक फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। जबकि, इन सभी बल्लेबाजों में अय्यर के न सिर्फ रन सबसे ज्यादा थे, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी सबसे ज्यादा था, लेकिन इसके बाद एशिया कप 2025 के चयन के लिए अय्यर को चयनकर्ताओं द्वारा नहीं चुना गया।
SMAT (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) 2024 में लगाया रनों का अंबार
साल 2024 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक सूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि अब से टीम इंडिया में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को तवज्जो दी जाएगी, जो घरेलू क्रिकेट में बेहतर कर रहे होंगे, लेकिन इसके बाद भी अय्यर को एशिया कप 2025 के दल में नहीं चुना गया।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत की सुप्रसिद्ध टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलते हुए 9 मैच की 8 पारियों में 188.52 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 345 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। गौर करने वाली बात भी है कि अय्यर ने ये रन कप्तानी के दबाव में बनाए थे।
वहीं, दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने 7 मैच की 6 पारियों में 169 के स्ट्राइक रेट से 327 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिंकू सिंह ने 9 मैच की 8 पारियों में 152 के स्ट्राइक रेट से 277 और, शिवम दुबे ने 5 पारियों में 179.76 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। यहां भी स्ट्राइक रेट और रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आंकड़े इन तीनों बल्लेबाजों के कही बेहतर हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में Shreyas Iyer ने बनाए रन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2024 में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी की और रनों का अंबार लगा दिया। वहीं, इस दौरान विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलने उतरे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 5 मैच खेले थे, जिनकी पांच पारियों में उन्होंने 325 की औसत, और 131.57 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 325 रन बनाए थे।
वहीं, इसी टूर्नामेंट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 7 मैच की 6 पारियों में 31.66 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 190 रन बनाए थे। इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट सिर्फ 78.83 का रहा था। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) नहीं खेले थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए सबसे ज्यादा रन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले दुबई में ही खेले थे। एकदिवसीय प्रारूप में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी खेलने का मौका मिला था, और तब अय्यर भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर थे।
अय्यर ने तब पांच मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 243 रन बनाए थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज थे। मगर इसके बाद भी अय्यर की चयनकर्ताओं की नजर में एशिया कप 2025 के स्क्वाड जगह बनती नजर नहीं आ रही थी।
क्या वाकई में एशिया कप 2025 में नहीं बन रही थी अय्यर की जगह?
19 अगस्त को टीम घोषित करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से सबसे अधिक सवाल श्रेयस अय्यर को लेकर पूछे गए, और इस दौरान वह दोनों ही इन सवालों से बचते नजर आए। हालांकि, अय्यर (Shreyas Iyer) के नहीं चुने जाने पर चयनकर्ता ने इतना जरूर कहा कि मुझे आप बताओ कि उन्हें किसकी जगह ले सकते हैं।
मैं दोबारा कहता हूं कि इसमें न तो उसकी गलती है और ना ही हमारी। बस हम 15 खिलाड़ी ही चुन सकते थे। हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियम अनुसार, एशिया कप में एक टीम अपने 17 खिलाड़ियां का स्क्वाड भेज सकता है, चीफ सेलेक्टर ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही चयन किया।
लेकिन, अगर बीसीसीआई अपने 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड भी यूएई भेजती तो उसमें भी अय्यर का नाम नहीं होता, क्योंकि अय्यर (Shreyas Iyer) को स्डैंटबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं रखा गया था। ऐसे में साफ है कि चीफ सेलेक्टर अभी अय्यर को आने वाले कुछ समय तक टी20 स्क्वाड में नहीं देख रहे हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर