खराब पिच को लेकर PCB पर भड़का पाक खिलाड़ी, भारत के इन पिचों के क्यूरेटर्स से की मदद लेने की अपील

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PAK vs AUS

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aqib Javed) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से काफी नाराज दिख रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जी रही है. कराची और रावलपिंडी की पिचों को ऐसा बनाया गया था कि दोनों मैचों का ही कोई नतीजा नहीं निकल सका. दोनों मैचों में पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली. कराची और रावलपिंडी की पिचों पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला. वहीं खराब पिच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aqib Javed) ने PCB पर निशाना साधा है.

Aqib Javed ने कहा भारत से लें मदद

Aqib Javed

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से दोनों मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खराब पिच को लेकर लोगों के निशाने पर है. अब तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. पहले दो टेस्ट मैचों में रन तो खूब बनें. लेकिन, विकेट गिराने के लिए गेंदबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और यही वजह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की पिच को लेकर काफी थू-थू हो रही है. वही पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aqib Javed) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा,

'कहीं और क्यों जाना? मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई या ऐसी किसी जगह के पिच क्यूरेटर से मदद क्यों नहीं ली जाए? जो भारत में स्पिनरों की मददगार पिच बनाते हैं और इससे भारतीय टीम को मिलती है. मैं इस बात से हैरान हूं कि पाकिस्तान ने अभी तक ऐसी टर्न लेने वाली पिच क्यों नहीं बनाई, जिससे हमारे स्पिनरों को मदद मिले.'

पाकिस्तान में बल्लेबाजों का रहा दबदबा

publive-image

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज दो मैच होने के बावजूद 0-0 से बराबरी पर है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. जो भी आखिरी मैच जीतेगा, वही टीम  सीरीज पर कब्जा करेगी. अब देखना यह होगा पाकिस्तान किस तरह की पिच बनाएगा. क्या इस बार पिच गेंदबाजों के लिए कारगर साबित होगी. या फिर हर बार की तरह बल्लेबाजों की मौज देखने को मिलेगी.

पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला है. दोनों टेस्ट मैचो में 2400 से अधिक रन बने थे. जबकि गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी पीसीबी पर निशाना साधा है। रावलपिंडी पिच को तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से एक डिमेरिट प्वॉइंट भी मिल गया। तीसरे टेस्ट मैच की पिच बनाने के लिए अब पीसीबी ने आईसीसी के पूर्व क्यूरेटर की मदद मांगी है.

icc pak vs aus Aqib Javed