चहल ही नहीं इन 2 खिलाड़ियों को भी लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम इंडिया में वापसी पर हमेशा के लिए लगी रोक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां उसको वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। 27 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 30 जुलाई को तीसरा मैच होगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका दौरे पर कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला।

लेकिन एक बार फिर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को श्रीलंका दौरे से बाहर कर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। इससे पहले वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे, जहां उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके(Yuzvendra Chahal) लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं। लेकिन युज़वेंद्र चहल अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनकी टीम में वापसी मुश्किल है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन दो और खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका दोबारा भारतीय जर्सी पहनना ख्वाब ही रह जाएगा।

Yuzvendra Chahal के अलावा इन खिलाड़ियों के लिए हुए टीम के दरवाजे बंद

युज़वेंद्र चहल

  • टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में खेला था। इसके बाद से ही वह वापसी का सपना देख रहे हैं।
  • सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने अपनी सटीक और घातक गेंदबाजी की काबिलियत साबित की है। युज़वेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।
  • लेकिन पिछले कुछ समय में उनके परफ़ोर्मेंस ग्राफ में गिरावट आ गई है, जिसकी वजह से सिलेक्टर्स ने युजी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
  • हालांकि, अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए चयनकर्ता युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता टीम से हमेशा के लिए काट सकते हैं। उनके नाम 72 वनडे मैच में 121 विकेट और 80 टी20 मैच में 96 विकेट दर्ज है।

शिखर धवन

  • भारतीय टीम के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन साल 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
  • लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से शिखर धवन को टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। वनडे क्रिकेट में 6000 से भी ज्यादा रन बनाने वाला ये खिलाड़ी वापसी के लिए तरस गया है।
  • हालांकि, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों ने उनके कमबैक को और भी मुश्किल कर दिया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहे हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

इशांत शर्मा

  • टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले इशांत शर्मा की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो चुकी है। उन्होंने अपनी आक्रमक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को खूब तंग किया है।
  • लेकिन उम्र और चोट के कारण इशांत शर्मा को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। अब मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में इशांत शर्मा का टीम इंडिया में वापसी करना महज ख्वाब ही रह जाएगा।
  • 105 टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने 311 विकेट झटकी है। 80 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 115 विकेट है। टी20 के 14 मुकाबले खेलते हुए वह 8 विकेट ही निकाल पाए हैं।

यह भी पढ़ें: जडेजा की परमानेंट छुट्टी, सीनियर पांड्या का डेब्यू, तो भारत को मिला नया कप्तान, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

यह भी पढ़ें: विराट नहीं सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने वाला मिल गया महान क्रिकेटर, जल्द उनके इस महारिकॉर्ड को तोड़ फैंस को देगा झटका

shikhar dhawan indian cricket team ishant sharma Yuzvendra Chahal