विराट नहीं सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने वाला मिल गया महान क्रिकेटर, जल्द उनके इस महारिकॉर्ड को तोड़ फैंस को देगा झटका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के दो महान बल्लेबाजों विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर के बीच अक्सर तुलना होती रहती है। दोनों ही खिलाड़ी अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय फैंस के बीच विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच किसी एक बल्लेबाज को बेहतर साबित करने की बहस छिड़ी रहती है।

सचिन तेंदुलकर ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना हर किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने विराट कोहली का नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम लिया है।

Virat Kohli से आगे निकलेगा ये खिलाड़ी

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जिन्हें जिनके बराबरी आजतक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
  • हालांकि, टीम इंडिया के धुरंधर विराट कोहली को ऐसे बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
  • इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने हाल ही में उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो टेस्ट क्रिकेट नें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ने की है काबिलियत

  • दरअसल, 'क्रिकेट का भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 15,921 रन दर्ज हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • अब तक कोई भी उनके इस रिकॉर्ड के पास तक नहीं पहुंच पाया है। लेकिन अब माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पार करने की क्षमता है।
  • बता दें कि हाल में ही जो रुट ने वेस्टइंडिज के खिलाफ शतक जड़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की दावेदारी पेश की है. इस सीरीज में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जड़ा.

इंग्लैंड के दिग्गज ने किया बड़ा दावा

  • माइकल वॉन ने जो रुट की इस पारी को देखने के बाद ही ये दावा किया है. उन्होंने टेलीग्राफ के लिए कॉलम लिखते हुए कहा कि,
  • ''जो रूट अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. वह इतने खास हैं कि सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.
  • इन परिस्थितियों में वेस्टइंडीज जैसे आक्रमण के खिलाफ आप उनसे शतक बनाने की उम्मीद करते हैं. वह पहली पारी में चूक गए लेकिन दूसरी पारी में इसे सही करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे वह कभी भी वही गलतियां नहीं करने वाले थे.''
  • मालूम हो कि जो रुट इंग्लैंड टेस्ट टीम के धाकड़ बल्लेबाज हैं. इस फॉर्मेट में उनका प्रर्दशन लाजवाब रहा है. वह 142 टेस्ट मुकाबलों में 11,940 रन बना चुके हैं, जिसमें 32 शतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित! 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, तो गंभीर ने कोहली के दोस्त को किया बाहर

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ बने मुंबई इंडियंस के हेड कोच, तो हार्दिक पांड्या की करेंगे कप्तानी से छुट्टी, इस खिलाड़ी को बनाएंगे नया कप्तान

sachin tendulkar Michael Vaughan joe root indian cricket team